एक्सक्लूसिव

डीआईजी नीरू गर्ग ने महिला दिवस पर व्हाट्सएप के द्वारा शिकायत दर्ज़ करने का दिया तोहफ़ा

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

उत्तराखंड: गढ़वाल परिक्षेत्र पुलिस उपमहानिरीक्षक नीरू गर्ग ने एक अनूठी पहल करते हुए अत्यन्त ही जनहित में महिला दिवस पर व्हाट्सएप के माध्यम से महिलाओं को शिकायत दर्ज़ करने का तोहफ़ा दिया हैं।
आज दिनांक 8.03.2021 को अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम बढाते हुये नीरु गर्ग पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय में महिलाओं की समस्याओं/शिकायतों की त्वरित सुनवाई हेतु ‘‘महिला सुरक्षा सेल‘‘ स्थापित किया गया।
इस महिला सुरक्षा सेल में कोई भी महिला अपनी शिकायत निसंकोच WhatsApp के माध्यम से घर बैठे दर्ज करा सकती है। इसके लिये अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर WhatsApp No.7302110210 जारी किया जा रहा है। इस नम्बर पर शिकायतकर्ता द्वारा अपनी शिकायत मैसेज,फोटो/विडियों के जरिये भेज सकेंगें।
इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं के मौलिक अधिकारों को सुरक्षित रखना और महिलाओं के विरुद्ध भेद-भाव एवं अत्याचारों के कारण आ रही समस्याओं का निराकरण कर महिलाओं को समानता एवं समान भागीदारी प्राप्त करने के लिए सक्षम बनाने के साथ ही सुरक्षित व भयमुक्त वातावरण प्रदान करना है।
साथ ही शिकायत की सुनवाई हेतु महिला सुरक्षा सेल में निरीक्षक नीलम रावत के नेतृत्व में दक्ष एवं व्यवहार कुशल महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है, ताकि महिला अपनी शिकायत बिना संकोच दर्ज करा सके।
जनपदों में ऐसे मामले जिनमें पीडिता कार्यवाही से संतुष्ट नहीं हैं अथवा ऐसे मामले जिनमें परिक्षेत्र कार्यालय से परीक्षणोपरान्त संतोषजनक कार्यवाही नहीं पायी जाती है, उनमें भी संज्ञान लिया जायेगा। यदि परिक्षेत्रार्न्तगत जनपद प्रभारी किसी विशिष्ट मामले को उक्त सेल को कार्यवाही हेतु स्थानान्तरित करना चाहें, तो रेंज प्रभारी की सहमति से कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त बाल अपराध एवं सीनियर सीटिजन सम्बन्धी शिकायतों का भी उक्त सेल द्वारा निराकरण किया जायेगा। सेल परिक्षेत्रार्न्तगत महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों एवं बाल सम्बन्धी अपराधों का प्रभावी पर्यवेक्षण करेगा।
जनपदीय महिला काउंसिलिंग सेल की काउंसिलिंग प्रक्रिया एवं
थानों पर स्थापित महिला हेल्पडेस्क को Streamline करना भी प्रमुख प्राथमिकता है। इससे थानास्तर पर सहज व सुलभ तरीके से महिलाओं को और अधिक प्रभावी सहायता एवं सुरक्षा मुहैया करायी जा सकेगी।

One Reply to “डीआईजी नीरू गर्ग ने महिला दिवस पर व्हाट्सएप के द्वारा शिकायत दर्ज़ करने का दिया तोहफ़ा

  1. Nice try can be good and helpful to many women out there . This can also bring the criminal rate at a low count . Thankyou from the citizen of india.

Comments are closed.