विशेष

डॉक्टरों की लापरवाही और ख़राब देखभाल की वजह से नूरजहां ने तोड़ा दम

डॉक्टरों की लापरवाही और ख़राब देखभाल की वजह से नूरजहां ने तोड़ा दम

पाकिस्तान के कराची चिड़ियाघर में बीमार पड़ी नूरजहां हथिनी की मौत हो गई है। शनिवार सुबह 11.15 बजे अंतिम सांस ली। नूरजहां ट्यूमर के ऑपरेशन के बाद से ही बीमार थी।

खराब देखभाल ने उसकी बीमारी को और ज्यादा बिगाड़ दिया था।

कराची के प्रशासक सैफ उर रहमान के अनुसार शनिवार को बीमार अफ्रीकी हथिनी नूरजहां की मौत हो गई है। यह हथिनी पाकिस्तानी डॉक्टरों और चिड़ियाघर प्रशासन की लापवाहियों की वजह से लंबे समय से बीमार थी। बीमार पड़ने के बाद इस हथिनी का ऑपरेशन भी किया गया था, लेकिन देखरेख में लापरवाही की वजह से उसकी स्थिति बिगड़ती चली गई।

नूरजहां की दयनीय हाल को देखते हुए पाकिस्तान के कई पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। उन्होंने कराची चिड़ियाघर प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए उसे बंद करने की भी मांग की थी। जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय एनजीओ PAWS ने इस जानवर का इलाज करने का फैसला किया लेकिन उनके प्रयास भी हथिनी को बचा नही पाए।