एक्सक्लूसिव

डीजीपी अशोक कुमार का जनता के नाम संदेश आपके एक व्हाट्सएप मैसेज से ही जीवन रक्षक दवाओं व आक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वालों पर तत्काल कार्यवाही

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का जनहित में आमजनता के नाम संदेश कि आपके एक व्हाट्सएप मैसेज से ही होगी रेमडेसिविर व अन्य जीवन रक्षक दवाओं और आक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले कालाबाजारियों पर तत्काल होगी कार्यवाही।
पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड अशोक कुमार ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली रेमडेसिविर व अन्य जीवन रक्षक दवाओं और आक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी पर प्रभावी कार्यवाही के लिए पुलिस मुख्यालय ने एक मोबाइल नंबर 9411112780 जारी किया है। आप सभी से अपील है कि इस मोबाइल नंबर पर वाटसएप के माध्यम से शिकायत दर्ज करा कर आक्सीजन सिलेंडर व जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी करने वालों की सूचना हम तक पहुंचाए। सूचना देने वालों का नाम व पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

One Reply to “डीजीपी अशोक कुमार का जनता के नाम संदेश आपके एक व्हाट्सएप मैसेज से ही जीवन रक्षक दवाओं व आक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वालों पर तत्काल कार्यवाही

  1. We desperately need such officers who are really concerned for the citizens and are fully geared to punish the antisocial and antinationals indulged in these black marketing activities at the time when people are dying.
    DGP has a inner core of great concern for humanity and people of the state, he is not an ordinary person.We wish and pray God to give him continouos courage, good health and good luck to serve people in the same manner in future also.

Comments are closed.