Education

डीएलएड प्रशिक्षित बैठे धरने में नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती जारी करने की मांग

डीएलएड प्रशिक्षित बैठे धरने में नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती जारी करने की मांग

देहरादून: पिछले चार सालों से प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं होने से सैकड़ों प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों के पद रिक्त है। जिससे न केवल नौनिहालों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है बल्कि प्रशिक्षित नौजवान भी बेरोजगार घर बैठे हैं।

विभाग की कार्यप्रणाली के विरोध में डीएलएड प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में अनिश्चितकालीन धरने में बैठ गए। इस दौरान प्रशिक्षित बेरोजगार नवीन कुमार ने कहा कि राज्य में अनेक अनियमितताओं के कारण प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती अटकी हुई है,जबकि सरकार बेरोजगारों को जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का आश्वासन दे रही है।