एक्सक्लूसिव

देहरादून:ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की लापरवाही पर आयोग ने एसपी ट्रैफिक ओर डीआईजी गढ़वाल परिक्षेत्र ने एसएसपी को कार्यवाही हेतु किया निर्देशित

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

देहरादून के धर्मपुर चौक पर दिनाँक 03/10/2021 को समय लगभग 3:30 बजे हर ओर से यातायात चल रहा हैं और जिस ट्रैफिक कर्मी की ड्यूटी चौक पर हैं वो किनारे पर बैठकर अपने मोबाईल फ़ोन पर व्यस्त हैं, जबकि पुलिसकर्मी को ड्यूटी पर सजग रहना चाहिए क्योंकि अगर कोई भी वाहन चालक रेडलाइट जंप कर कर आगे बढ़ेगा तो दूसरी ओर से आने वाले वाहन से दुर्घटना भी हो सकती है।
इस मामलें में इस संवाददाता द्वारा अपने न्यूज़ पोर्टल में दिनांक 09-10-2021 को खबर भी प्रकाशित की गई थी।


आमजनता से जुड़े इस मामलें में इस संवाददाता द्वारा मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड में जनहित याचिका दायर कर निवेदन किया गया कि एक तो देहरादून की ट्रैफिक व्यवस्था आजकल बहुत ही बिगड़ी हुई है और दूसरी ओर ट्रैफिक पुलिसकर्मी के यह हाल है कि अपनी ड्यूटी छोड़कर किनारे पर बैठकर मोबाइल पर व्यस्त है। यह स्थिति देहरादून के अन्य चौराहों आदि पर भी हो सकती है, इसलिए जनहित में देहरादून के समस्त स्थानों जहां-जहां ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी है वहां की रिपोर्ट तलब कर कार्यवाही करने की कृपा करें।


आयोग द्वारा प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए आयोग की डबल बेंच द्वारा शिकायत पर तत्काल सुनवाई की गई और आयोग के सदस्य न्यायमूर्ति अखिलेश चंद्र शर्मा तथा सदस्य पूर्व आईपीएस राम सिंह मीना द्वारा कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
साथ ही पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल द्वारा भी दिनाँक 09-10-2021 को उपरोक्त सम्बन्ध में प्रकाशित ख़बर को पढ़कर जनहित में तत्काल संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।