विशेष

देहरादून:आज दिनाँक 7 मई 2021 की फल सब्ज़ियों की रेट लिस्ट

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

इस संवाददाता की व्यापक जनहित की शिकायत पर मंडी सचिव द्वारा आज की फल सब्जियों की रेट लिस्ट जारी।
मंडी सचिव विजय थपलियाल द्वारा व्यापक जनहित में आज दिनाँक 7 मई 2021 की फल सब्जीयों की रेट लिस्ट जारी की गई हैं । लिस्ट में फल सब्जियों के जो रेट लिखे हैं विक्रेता उस रेट से अधिक दाम पर फल सब्ज़ियों को बेचता हैं तो उसके विरुद्ध चालान के साथ-साथ कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी इसके लिये जनहित में टीम का गठन भी कर दिया गया हैं।

1.आलू -18
2. प्याज -25
3. अरबी -50
4. अदरक -100
5. हरी मिर्च -40
6. टमाटर -20
7. गोभी -20
8.गाजर -30
9.मूली -20
10. बैंगन -20
11.लौकी -20
12. हरी मटर -70
13. भिंडी -40
14.कद्दू -15
15.करेला -30
16. फ्रासबीन -40
17. शिमला मिर्च -20
18. खीरा -20
19. मशरुम -100
20. लहसुन -100
21. पालक प्रति गुच्छी -15
22. तोरी -50
23. नीम्बू -160
24. बन्दा -15
25. केला प्रति दर्जन -50
26. अनार -150
27. तरबूज -20
28. खरबूजा -40
29. सेब -220
30. अमरुद -120
31. परवल -50
32. कटहल -50
33. संतरा -150
34. मौसमी -120
35. पपीता -60
36. अन्नानास -50
37. अंगूर -120
38. चकुंदर -30
39.कीवी प्रति नग -50
40. चीकू -50
41. नारियल डाब प्रति नग -80
42. आम -60
43. आड़ू -40
44. धनिया प्रति नग -10
45. पुदीना प्रति नग -10
46. खीरा देशी -20
47. सेम- 50
48. लोबिया- 50
49. ब्रोकली- 60
50. हरा प्याज़- 40
इस संवाददाता का आमजनता से निवेदन है कि फल सब्ज़ियों के विक्रेता ने अगर अपनी दुकान, ठेली, फड़ आदि पर रेट लिस्ट नही लगा रखी हैं तथा आपसे रेट लिस्ट के हिसाब से कोई फालतू पैसे मांगता है मुनाफाखोरी करता है तो उसकी शिकायत मंडी सचिव को करने के साथ-साथ इस संवाददाता को भी सब्जी फल विक्रेता के प्रमाण सहित भेजने की कृपा करें आपकी सूचना गुप्त रखी जायेगी ओर मुनाफ़ाखोरी करने वाले के खिलाफ कार्यवाही जरूर होगी,मेरा व्हाट्सएप नम्बर 9456549950 हैं ।