अपराध

देहरादून सहसपुर थाना पुलिस ने स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को नशीली दवाई कैप्सूल बेचने वाले मेडिकल स्टोर वालों को कैप्सूलो इंजेक्शनों सहित दबोचा

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

देहरादून की थाना सहसपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नशीली दवाइयों को गाड़ी में सप्लाई कर रहा मेडिकल स्टोर संचालक 2169 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल गोलियां व इन्जेक्शन स्विफ्ट कार सहित गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून योगेन्द्र सिंह रावत के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सहसपुर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया।
इसी क्रम में उ0नि0 दीपक मैठानी चौकी प्रभारी धर्मावाला के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गण 1- आदिल पुत्र श्री निसार निवासी सभावाला थाना सहसपुर जिला देहरादून उम्र 23 वर्ष 2- आर्यन पुत्र श्री निसार निवासी सभावाला, थाना सहसपुर, जिला देहरादून, उम्र 21 वर्ष को 2169 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल/ टेबलेट/इंजेक्जशन के साथ दर्रारैट चैकपोस्ट से पहले मोड़ पर अपने निजी वाहन कार स्विफ्ट संख्या UK07DL 5969 में परिवहन करते हुए नशीली दवाइयों सहित गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया गया कि हमारे सेलाकुई सभावाला में 3 मेडिकल स्टोर है। हम मिर्जापुर से सस्ते दाम पर नशीली दवाई कैप्सूल इंजेक्शन लाकर सेलाकुई सभावाला क्षेत्र में स्कूल कालेजो के छात्र छात्राओं को ऊँचे दामो पर बेचकर काफी मुनाफा कमाते हैं।
अभियुक्तों को गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम में 1- उ0नि0 दीपक मैठानी, चौकी प्रभारी धर्मावाला2- का0 अमित3- का0 अशोक4- का0 श्यामदास 5- का0 रजनीश।