एक्सक्लूसिव

देहरादून रायपुर विधायक काऊ द्वारा गुजरात से मंगवाये गये ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचे दून

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

विधायक उमेश शर्मा काऊ द्वारा बजाज पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट गुजरात से मंगवाये गये 200 ऑक्सिजन सिलिंडर आज दिनांक 30 अप्रैल को देहरादून पहुंच गये।
200 सिलेंडरों में से 90 सिलेंडर दून मेडिकल कॉलेज में प्रिंसीपल डॉक्टर आशुतोष सायना को सौंपे गए ।
90 ऑक्सिजन सिलेंडर कोविड केयर सेंटर रायपुर के सी.एम.एस. आंनद शुक्ला को सौंपे गए तथा 20 सिलेंडर मसूरी भिजवाये गए।
विधायक काऊ ने अपने मित्रो का धन्यवाद दिया कहा कि उनके बजाज चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया गया यह कार्य बहुत ही जनहित का ओर सराहनीय है।


साथ ही विधायक द्वारा बताया गया कि आज रायपुर में आई.सी.यू. बनाने वाली कंपनी भी पहुंच गई है ओर कल से आई.सी.यू. बनाने का कार्य भी गति से शुरू कर दिया जाएगा जोकि लगभग 5 दिवस के अंदर पूरा हो जाएगा। मेरा प्रयास रहेगा कि आगामी 4 दिनों में हम 30 बेड का ICU शुरू कर दे जिसमे सभी आधुनिक उपकरण उपचार हेतु हो मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सरकार, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं मेरे रायपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी चिकित्सको का आभार व्यक्त करता हूँ तथा विशेष आभार मैं डॉक्टर मुकेश कुमार गुप्ता प्रबंध निदेशक कनिष्क अस्पताल, अजबपुर, देहरादून का करता हूं जिन्होंने मेरे निवेदन पर अपनी विशेषज्ञ टीम के पर्यवेक्षण में कोविड सेंटर में उपरोक्त कार्य करवाने में सहायता दी जा रही है।