ब्रेकिंग

बिगब्रेकिंग:देहरादून मंडी सचिव ने किये जनहित में आदेश जारी वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवाने वालों को ही मिलेगी निरंजनपुर मंडी में एंट्री

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

बिगब्रेकिंग: देहरादून स्थित थोक सब्जी मंडी निरंजनपुर में कोरोना की पुनः बढ़ती सक्रियता को देखते हुए अब सिर्फ उन्हीं आढ़तियों, व्यापारियों, मजदूरों व पल्लेदारों खरीदारों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, जिनकों कोरोना वेक्सीन की दोनों डोज़ लग गयी हैं, तथा चेहरे पर मास्क लगाया होगा मंडी में प्रवेश करने से पूर्व कोरोना की दोनों वैक्सीन लगी होने का प्रमाण भी प्रस्तुत करना होगा। कोरोना के पुनः बढ़ते मामलों को देखकर मंडी समिति प्रशासन की ओर से यह एहतियाती कदम उठाया गया है।
कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव विजय थपलियाल ने आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष को पत्र लिखकर निर्देशित किया हैं कि दिनांक 27-11-2021 को एसडीएम और एएसपी द्वारा मंडी परिसर का भ्रमण किया गया है।भ्रमण में कोविड संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। इसलिए समस्त व्यापारी प्रतिष्ठान पर कार्य करने वाले कार्मिक एवं प्रतिष्ठान पर आने वाले किसान सभी समाजिक दूरी बनाए रखेंगे मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग सुनिश्चित तौर पर किया जाएगा
साथ ही मंडी सचिव विजय थपलियाल द्वारा जनहित में यह भी आदेश जारी किए गए हैं कि मंडी में अब सिर्फ उन्हीं आढ़तियों,व्यापारियों, मजदूरों, पल्लेदारों ओर खरीददारों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवा ली हैं। मंडी सचिव ने टीम का गठन कर उनकों निर्देशित किया गया हैं कि बगैर मास्क वालें ओर जिन्होंने वैक्सीन की दोंनो डोज़ ना लगवा रखी हो वह मंडी में प्रवेश ना कर पाए उन्हें मंडी गेट से ही वापिस लौटा दिया जाए।

मंडी समिति में गाड़ियों की ऑड-इवन व्यवस्था लागू
सचिव विजय थपलियाल ने बताया कि कोरोना के मद्देनजर मंडी परिसर में गाड़ियों को लेकर ऑड- इवन व्यवस्था लागू की गई है। सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को जहां इवन नंबर की गाड़ियों को प्रवेश की अनुमति जाएगी। वही मंगल, बृहस्पातिवार और शनिवार को ऑड नंबर की गाड़ियों की प्रवेश की अनुमति होगी। ऑड- इवन नियमों को तोड़ने वाले व्यापारियों और गाड़ी संचालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
मजदूरों को मुफ्त में मिलेगा मास्क
मंडी समिति में काम करने वाले हजारों मजदूरों, पल्लेदारों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके इसके लिए मंडी समिति प्रशासन की ओर से पल्लेदारों और मजदूरों को मुफ्त में मास्क मुहैया कराए जाएंगे ओर इस पर भी नजर रखी जायेगी कि सभी मजदूर और पल्लेदार मॉस्क का इस्तेमाल कर रहे हैं। और जो भी मजदूर और पल्लेदार मास्क नहीं लगाएंगे उन्हें मंडी समिति के बाहर कर दिया जाएगा।