ब्रेकिंग

देहरादून: DM के आदेश के बावजूद झुग्गी झोपड़ियों को ना हटाने पर संबंधित विभागों के जिम्मेदारों की 48 घंटे में मांगी सूचना कल दो बच्चियां वर्षा के कारण नाले में तेज पानी का बहाव आने से बह गयी थी

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र के तरला आमवाला में झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहते वाले एक परिवार की दो बच्चियां कल दिनाँक 13-7-2022 को वर्षा के कारण नाले में तेज पानी का बहाव आने से बह गयी थी।एक बच्ची की मृत्यु हो गयी तथा एक का पता नही चला, इस अप्रिय घटना के लिए स्पष्ट रूप से नगर निगम देहरादून एवं सिंचाई विभाग तथा अन्य संबंधित विभाग जिम्मेदार हैं, क्योंकि जिलाधिकारी देहरादून ने यहां बसे लोगों को अस्थाई रूप से विस्थापित करने के आदेश जारी किए थे परंतु उन आदेशों का पालन नहीं किया गया,जिस कारण यह अप्रिय घटना हुई।
उपरोक्त घटना के संबंध में लोक सूचना अधिकारी जिलाधिकारी कार्यालय देहरादून से निम्नलिखित बिंदुओं की सूचना जनहित में नियमानुसार 48 घंटे में विभागीय प्रमाण सहित मांगी गयी हैं क्योंकि सूचना का विषय स्पष्ट रूप से एक बच्ची की मृत्यु तथा दूसरी बच्ची का पानी के तेज बहाव में बहने से पता नही लगा हैं,साथ ही आमजनता की जानमाल की हानि से स्पष्ट रूप से जुड़ा हुआ हैं।

1- यह कि श्रीमान जिलाधिकारी देहरादून द्वारा बरसात से पहले नदी नालों के किनारे बसे लोगों को हटाने के आदेश जिस दिनाँक को जारी किए विभागीय प्रमाण सहित सूचना उपलब्ध करवाए।
2- यह कि श्रीमान जिलाधिकारी महोदय के द्वारा जारी किए गए आदेश की सत्यप्रतिलिपि।
3- यह कि श्रीमान जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिस-जिस विभाग को आदेश जारी किए गए विभागीय प्रमाण सहित सूचना उपलब्ध करवाये।
4- यह कि जिस दिनाँक को संबंधित विभागों को आदेश भेजे गए तथा जिस विभागीय रजिस्टर के पृष्ठ में दर्ज कर भेजे गए उन पृष्ठों की सत्यप्रतिलिपि सहित विभागीय प्रमाण सहित सूचना उपलब्ध करवाए।
5- यह कि बिंदु संख्या 4 के अनुसार जिस माध्यम से आदेश भेजे गए डाक आदि विभागीय प्रमाण सहित सूचना उपलब्ध करवाए।
6- यह कि बिंदु संख्या 5 के अनुसार संबंधित विभागों से श्रीमान जिलाधिकारी महोदय के आदेश प्राप्ति की प्रत्येक विभाग के क्रमानुसार विभागीय प्रमाण सहित सूचना उपलब्ध करवाए।
7- यह कि जिन-जिन विभागों को श्रीमान जिलाधिकारी महोदय के आदेश कार्यवाही हेतु भेजे गए थे उन विभागों द्वारा कार्रवाई अनुपालन पश्चात श्रीमान जिलाधिकारी महोदय को की गई कार्रवाई की जो रिपोर्ट भेजी गयी हैं प्रत्येक विभाग के क्रमानुसार विभागीय प्रमाण सहित सूचना उपलब्ध करवाए।
8- यह कि जिन जिन विभागों द्वारा श्रीमान जिलाधिकारी महोदय के आदेशों पश्चात भी कार्यवाही नहीं की गई उनके विरूद्ध की गई कार्यवाही की विभागीय प्रमाण सहित सूचना उपलब्ध करवाये।
9- यह कि श्रीमान जिलाधिकारी महोदय देहरादून द्वारा दिनाँक 12-7-2022 को देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र के तरला आमवाला में झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहने वाले परिवार की दो बहनों में एक बच्ची की वर्षा के कारण नाले में पानी के तेज बहाव में बहने से मृत्यु तथा दूसरी बच्ची का पानी के तेज बहाव में बहने तथा आदेश के बावजूद झुग्गी झोपड़ियों को ना हटाने पर संबंधित विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही की संपूर्ण सूचना प्रत्येक विभाग के क्रमानुसार विभागीय प्रमाण सहित उपलब्ध करवाएं।