ब्रेकिंग

संबंधित विभागों की घोर लापरवाही से भीषण बरसात के कारण देहरादून के डांडीपुर क्षेत्र में फिर हो सकता हैं बड़ा हादसा,आयोग ने डीएम को नोटिस जारी कर मांगी रिपोर्ट

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

दिनाँक 29-6-2022 को आयी भीषण बरसात के कारण देहरादून के डांडीपुर क्षेत्र में नाले की दीवार पुश्ता ढह गया था जिस कारण इन दिनों हो रही भारी बारिश के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता हैं।

वीडियों-

दिनाँक 29-6-2022 को आयी भीषण बरसात के कारण देहरादून के डांडीपुर क्षेत्र में मन्नुगंज स्थित नाला उफान पर आ गया जिस कारण नाले का पानी कई घरों में घुसने के कारण भारी नुकसान हुआ तथा लोगों के दो ऑटो वाहन इस नाले के बहाव में बह गए और लगभग डेढ़ किलोमीटर आगे जाकर क्षतिग्रस्त हालत में मिले, वह तो ईश्वर का शुक्र हैं कि कोई घायल नही हुआ तथा जनहानि नही हुई।

इस हादसे के बाद मेयर सुनील उनियाल गामा मौके पर पहुँचे थे तथा हालात देखते हुए विभिन्न विभागों के अधिकारियों कार्यवाही हेतु,एसडीएम को प्रभावितों को मुआवजा देने हेतु तथा सिंचाई विभाग को नाले की दीवार बनाने हेतु निर्देशित किया गया था,परंतु आज इस बात को लगभग 40 दिन हो गए परंतु हुआ कुछ नही इससे तो ऐसा लगता हैं कि आमजनता की जान की किसी को कोई परवाह नही है ।
इसी प्रभावित इलाके के एक जागरूक नागरिक नीरज सेठी द्वाराआज वर्तमान की उस प्रभावित क्षेत्र की तस्वीरें भेज कर बताया गया की 29 जून के इतने बड़े हादसे के बाद भी किसी ने यहां की कोई सुध नही ली हैं, क्षेत्र की स्थिति बहुत ही खराब है तथा इस दिनों हो रही भारी बरसात के कारण नाले में अगर पानी आता है तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।

इस संवाददाता ने इस अत्यन्त ही गम्भीर मामलें में मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड में जनहित याचिका दायर कर निवेदन किया गया कि यह मामला बहुत ही गंभीर ओर स्पष्ट रूप से आमजनता की जानमाल की हानि से जुड़ा हुआ परंतु फिर भी सिंचाई विभाग,जिला प्रशासन आदि को आम जनता की जान माल की कोई परवाह नहीं है इसलिए व्यापक जनहित में तत्काल से तत्काल कार्यवाही करने की कृपा करें तथा मेयर सुनील उनियाल गामा के निर्देशों के पश्चात सिंचाई विभाग,जिला प्रशासन आदि विभागों द्वारा क्या कार्रवाई की गई संपूर्ण रिपोर्ट तलब करने की कृपा करें।

वीडियों-

साथ ही इस क्षेत्र में स्थित सरकारी स्कूल के पास एक ट्रांसफार्मर हैं तथा वह गिरने की स्थिति में हैं इस बरसात के कारण गिरने से हो सकता हैं बड़ा हादसा।
मानवाधिकार आयोग द्वारा जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए आदेश जारी किए गए कि शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत में कहा गया है कि दिनांक 29.06.2022 को आयी भीषण बरसात के कारण देहरादून के डांडीपुर क्षेत्र में नाले की दीवार,पुश्ता ढह गए थे, जिस कारण इन दिनों हो रही भारी बारिश के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। जिलाधिकारी देहरादून को निर्देशित किया गया कि वह इस सम्बन्ध में 04 सप्ताह तक अपनी आख्या आयोग के समक्ष प्रस्तुत करेंगें।