विशेष

विशेष: कोरोना का कहर जानिए किस राज्य के 23 विधायक कोरोना पॉजिटिव

भुपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

पंजाब में विधायकों पर कोरोना का कहर विधानसभा सत्र से दो दिन पहले कुल 23 विधायकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव ।
आज हमारे पूरे देश में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है, पंजाब में विधानसभा के विशेष सत्र से दो दिन पहले तक कुल 23 विधायक कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं। राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को यह जानकारी दी।

राज्य सरकार 28 अगस्त को होने वाले एक दिन के विशेष विधानसभा सत्र से पहले सभी विधायकों का कोरोना टेस्ट करवा रही है । कुल 117 विधायकों में से 23 विधायक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिवआई हैं।
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा बुलाई गई विपक्षी मुख्यमंत्रियों की बैठक में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सभी विधायकों से कोरोना जांच हेतु कहा गया है जिससे कि जिसकी भी रिपोर्ट निगेटिव हों वह सत्र में भाग ले सकें ।
बहुत ही सोचनीय बात हैं कि किसी राज्य के विधायकों और मंत्रियों के साथ यह स्थिति है तो कोई भी समझ सकता है कि वास्तविक स्थिति कितनी खतरनाक है ।