uttarpradesh

सीएम योगी कल आएंगे गौतमबुद्ध नगर, सीएम की जनसभा के चलते भारी पुलिस बल तैनात रहेगा

नोएडा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार 25 जून को गौतमबुद्ध नगर के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। अब मुख्यमंत्री कार्यालय ने उनके दौरे के मिनट दर मिनट कार्यक्रम की लिस्ट जारी कर दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे से शाम साढ़े छह बजे तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा रहेंगे।

इस दौरान वे परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में एक कंपनी का उद्घाटन व संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में टापर इशिता किशोर व तीन अन्य सफल अभ्यर्थियों का सम्मान भी करेंगे।

दोपहर बाद नोएडा ग्रेटर नोएडा के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद, इसके बाद जीबीयू आडिटोरियम में सेव कल्चर सेव मिशन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वहां अपने विचार व्यक्त करेंगे। शाम को कंपनी का उद्घाटन करने के बाद वह लखनऊ जाएंगे।

वह नोएडा की 1387.40 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसमें 1070.33 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। वहीं, 317.07 करोड़ की 10 परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा

  • सुबह 10:30 बजे नोएडा के हेलीपैड पर उतरेंगें
  • 10:40 से 11:50 तक नोएडा के सेक्टर-21 स्टेडियम में पुलिस की गाड़ियों और वाटर स्प्रिंकलर की गाड़ियों को हरी झंडी देंगे। दोनों प्राधिकरण की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
  • 11:50 जनसभा को संबोधित करेंगे।
  • 12:35 रामनाथ गोयनका मार्ग का उद्घाटन करेंगे।
  • 13:20 जीबीयू में इशिता किशोर व तीन अन्य को सम्मानित करेंगे।
  • इसके बाद दोपहर चार बजे तक आरक्षित समय यानी समीक्षा बैठक की जाएगी।
  • चार बजे जीबीयू के आडिटोरियम में सेव कल्चर सेव मिशन कार्यक्रम के हिस्सा लेंगे।
  • 5:30 बजे एडवर्ब टेक्नोलाजी लिमिटेड फैक्ट्री का लोकार्पण करेंगे।
  • 6:30 पर गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट पहुचेंगे।

वहीं, नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों ने मुख्यमंत्री आगमन की तैयारियों को लेकर सेक्टर-21 ए स्थित नोएडा स्टेडियम में इंडोर स्टेडियम को अपना कैंप कार्यालय में तब्दील कर लिया है। यहीं से पूरे शहर की गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है, जिससे समय से पहले व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा सके।

इसके लिए नोएडा प्राधिकरण उपमहाप्रबंधक (सिविल) श्रीपाल भाटी ने मोर्चा संभाल लिया है। तैयारियों को लेकर पल पल की जानकारी यहां से शीर्ष अधिकारियों और शासन प्रशासन को भेजी जा रही है। इसके अलावा खुद नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्तर के प्रत्येक तैयारियों को निरीक्षण दिन में कई कई बार कर रही है।

इस दौरान नोएडा प्राधिकरण के उपमहाप्रबंधक जन स्वास्थ्य एसपी सिंह व जल सीवर आरपी सिंह के साथ वर्क सर्किल दो वरिष्ठ प्रबंधक विजय कुमार रावल, प्रवीन सलोनिया, एपीई वैभव नागर को कार्यक्रम को लेकर तमाम जिम्मेदारी पर तैनात कर दिया गया है।

सीएम की जनसभा के चलते भारी पुलिस बल तैनात रहेगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नोएडा दौरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम अभी से शुरू कर दिए हैं। कार्यक्रम स्थल के साथ शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जिले में दो हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

इसमें 450 महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं। पैरा मिलिट्री और पीएसी की कई कंपनी कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगी। जनसभा के चलते भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में आइएएस, आइपीएस समेत करीब 100 से अधिकारियों भी देखरेख में लगे हैं। किसी भी हालत में मुख्यमंत्री की सुरक्षा में कोई कमी न हो, उसके लिए अधिकारी लगातार ब्रीफिंग कर रहे हैं।

सीएम की सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स पहुंच गया। पुलिस प्रशासन की टीम ने सीएम के आगमन को लेकर शुक्रवार को जरूरी तैयारियों का जायजा लिया। कार्यक्रम वाली जगह पर बैरिकेडिंग की जाएगी। आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा गया है।

एलआइयू की कई टीम भी पूरी तरह से सक्रिय है। कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को भी पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम वाली जगह का निरीक्षण कर तैयारियों को परखा। दो टीम इंटरनेट मीडिया पर भी नजर रखेंगी। आपसी सौहार्द को बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।

सीएम की सभा के चलते रूट डायवर्जन

मुख्यमंत्री के दौरे से तीन दिनों से पहले से पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। मुख्यमंत्री की जनसभा के दौरान रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक हेलीपैड स्थल के अलावा नोएडा स्टेडियम के आसपास यातायात को डायवर्ट किया जाएगा। आवश्यक स्थानों पर चेकिंग होगी। यातायात पुलिस की ओर से डायवर्जन वालों रूटों की पहचान कर शनिवार को डायवर्जन संबंधी गाइडलाइन जारी की जा सकती है।

मुख्यमंत्री के नोएडा दौरे के मद्देनजर ऐसा रह सकता है डायवर्जन

  • सेक्टर- 12-22, 56 से स्टेडियम की ओर वाहनों का आना-जाना पर प्रतिबंध होगा। -सेक्टर-10, 21 यू-टर्न से स्टेडियम की ओर सेक्टर-12-22, 56 तिराहा तक रास्ता बंद होगा।
  • सेक्टर 8, 10, 11, 12 चौक से स्टेडियम चौक, स्पाइस माल चौक की वाली सड़क पर केवल लोगों की चलने की अनुमति होगी।
  • मेट्रो अस्पताल चौक से सेक्टर- 12-22 चौक, एडोब-रिलाइन्स चौक की ओर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
  • सेक्टर-31, 25 चौक से सेक्टर-21, 25 स्पाइस माल चौक पर बैरिकेडिंग की जाएगी।
  • सेक्टर-22, 23, 24 थाना सेक्टर-24 तिराहा से एडोब-रिलायंस चौक, सेक्टर-21, 25 स्पाइस माल चौक की ओर वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।
  • सेक्टर -20, 21, 25, 26 जलवायु विहार चौक से सेक्टर-21, 25 स्पाइस माल चौक तक वाहनों के आने-जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।
  • कोस्ट गार्ड तिराहा सेक्टर-24 से एनटीपीसी अंडरपास के ऊपर यूटर्न लेकर सेक्टर-12-22 चौक की ओर वाहनों को ले जाने से बचें।
  • सेक्टर-32ए सिटी सेंटर से शिल्प हाट की ओर जाने वाली रोड पर प्रतिबंध रहेगा।

इन रास्तों पर होगा डायवर्जन

टेलीफोन एक्सचेंज चौक से सेक्टर 12/22/56 टी-प्वाइंट की ओर जाने वाले यातायात को सेक्टर 10/21 यूटर्न से जलवायु विहार चौक से निठारी होते हुए सेक्टर 31/25 चौक, एनटीपीसी, गिझौड़ होते हुए डायवर्ट किया जाएगा।

सेक्टर-12-22-56 टी-प्वाइंट से स्टेडियम चौक की ओर ट्रैफिक को सेक्टर-56 स्क्वायर, गिझोड़ से एनटीपीसी और सेक्टर 31/25 चौक से डायवर्ट किया जाएगा।

सेक्टर-12/22/56 टी-प्वाइंट से रजनीगंधा चौक की ओर यातायात मेट्रो अस्पताल चेक, सेक्टर-8/10/11/12 चौक और हरौला/झुंडपुरा चौक से डायवर्ट किया जाएगा।

डीएम चौक और जलवायु विहार चौक से स्पाइस और एडोब चौक की ओर जाने वाले यातायात को जलवायु विहार चौक से निठारी, सेक्टर 31-25 चौक, एनटीपीसी और गिझोड़ चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।