uttarpradesh

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्धनगर में आयोजित G-20 वाकाथान को हरी झंडी द‍िखाई

लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच कालीदास मार्ग से आगरा, वाराणसी, लखनऊ व गौतमबुद्धनगर में आयोजित G-20 वाकाथान को हरी झंडी द‍िखाई। इस दौरान सीएम योगी के साथ ड‍िप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे। लखनऊ सह‍ित आगरा, वाराणसी व गौतमबुद्धनगर इस दौरान कई मार्गों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहा।

रन फार जी-20 वाकथान और मिनी मैराथन का सीएम योगी ने पांच कालीदास मार्ग से हरी झंडी द‍िखाकर शुभारंभ क‍िया। बता दें क‍ि जी-20 सम्मेलन को लेकर हो रहे इस आयोजन में शहरवासियों को भी आमंत्रित किया गया था। सुबह नौ बजे पांच कालिदास मार्ग से मुख्यमंत्री ने वाकथान को हरी झंडी दिखाई। इसी तरह मिनी मैराथन रेजीडेंसी से शुरु हुआ और पांच किलोमीटर की दूरी तय कर केडी सिंह स्टेडियम पर खत्म हुआ।

इसमे पांच सौ खिलाड़ी भी शामिल हुए हैं। इसी तरह मिनी मैराथन महिला व पुरुष वर्ग में आयोजित की गई है, जो सुबह नौ बजे रेजीडेंसी से चालू होकर कई मार्ग से होते हुए केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक पहुंची। प्रथम पुरस्कार पांच हजार, द्वितीय पुरस्कार तीन हजार और तृतीय पुरस्कार दो हजार, चतुर्थ से छठा तक का पुरस्कार एक हजार दिया जाएगा। बीस सात्वंना पुरस्कार भी होंगे।

प्रदेश सरकार जी-20 सम्मेलन से आम जनता को जोड़ने के लिए कई आयोजन करने जा रही है। इसकी शुरुआत 21 जनवरी को वाकाथन एवं मैराथन से की गई। यह आयोजन उन चार शहरों लखनऊ, आगरा, वाराणसी व गौतमबुद्धनगर में हुआ जहां जी-20 की बैठकें होने वाली हैं। इसके साथ ही कई अन्य खेल व योगा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बता दें क‍ि जी-20 के विभिन्न विषयों पर विश्वविद्यालय व कालेज स्तर पर डिबेट व सिंपोजियम का आयोजन होगा।