uttarkhand

आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यातायात प्लान: पुलिस अधीक्षक चमोली

उत्तराखंड:आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यातायात प्लान

1- जनपद सीमा कमेडा से श्री बद्रीनाथ यात्रा मार्ग को पांच सैक्टर 1-गौचर से नन्दप्रयाग 2- नन्दप्रयाग से हेलंग 3- हेलंग से लामबगड़ 4- लामबगड़ से श्री बद्रीनाथ एवं 5- चमोली से चोपता में बांटा गया है जिसमें प्रत्येक सैक्टर वार सैक्टर प्रभारी के रुप में यातायात उपनिरीक्षक को नियुक्त किया गया है।

2- जनपद के अत्यंत संवेदनशील दुर्घटनाग्रस्त स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है।

3- जनपद के कस्बा गोपेश्वर एवं जोशीमठ में भारी वाहनों को प्रात 08:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक प्रवेश निषिद्ध किया गया है।

4- कस्बा जोशीमठ में पूर्व की भांति चारधाम यात्रा के दौरान वन वे प्लान लागू रहेगा श्री बद्रीनाथ जाने वाले यात्री नृसिंह मन्दिर पेट्रोल पंप होते हुए श्री बद्रीनाथ जाएंगे एवं आने वाले सभी वाहन मुख्य बाजार मार्ग से होते हुए आएंगे।

5- जनपद के संवेदनशील संकरे मार्ग बाजपुर चाडा बिरही चाडा,हेलंग,बलदौडा,लामबगड में आवश्यकता पडने पर एकल मार्ग व्यवस्था लागू की जाएगी।

6- जिला मुख्यालय गोपेश्वर में श्री केदारनाथ मंडल रोड से आने वाले वाहन जीरो बैंड से होते हुए बाईपास चमोली को जाएंगे जबकि आने वाले सभी वाहन मुख्य मार्ग से आएंगे।

7- रात्रि 10 बजे से प्रात 4 बजे तक यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत यात्रियों के वाहनों की आवाजाही प्रतिबन्धित रहेगी।  

8- नन्दप्रयाग से चमोली के मध्य मार्ग अवरुद्ध होने कि स्थिति में वैकल्पिक मार्ग नन्दप्रयाग-सैकोट-कोठियालसैँण का उपयोग किया जायेगा जिसमें कान्वेन्स मिरर,साईन बोर्ड एवं रोड़ सेफ्टी कार्य किया गया है एवं सुगम यातायात हेतु अतिरिक्त पुलिस बल की नियुक्ति भी की गयी है।

9- सम्पूर्ण चारधाम यात्रा मार्ग पर साईन बोर्ड एवं यातायात प्लान फ्लैक्स लगाए गए है।

10श्रीबद्रीनाथ,जोशीमठ,चमोली,गोपेश्वर,कर्णप्रयाग एवं गौचर में सुगम एवं सुरक्षित यातायात हेतु अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जबकि अनाउंसमेन्ट के लिए पी ए सिस्टम का प्रयोग भी किया जा रहा है।

11- श्री बद्रीनाथ धाम में आवश्यकता पड़ने पर बाईपास मार्ग का प्रयोग किया जाएगा जिसके दोनों किनारों पर सुव्यवस्थित रुप से वाहन लगाए जा सकेंगे।

12- यात्रियों की सुविधा हेतु क्यू आर कोड के माध्यम से भी जानकारी प्रेषित की जाएगी।