ब्रेकिंग

देहरादून: आमजनता की जानबूझकर जान लेने की कोशिश करने वालों के खिलाफ़ पुलिस में दी गई तहरीर

देहरादून:लोगों की जानबूझकर जान लेने की कोशिश करने वालों के खिलाफ़ पुलिस में दी गई तहरीर

दिनाँक- 03-4-2023 को इस संवाददाता ने व्यापक जनहित में मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड 

देहरादूनमें शिकायत करवाई थी कि “देहरादून के नेहरू कालोनी क्षेत्र में फव्वारा चौक से हरिद्वार रोड जाने वाले मुख्यमार्ग पर श्री गुरुद्वारा जी एवम राहुल स्वीट शॉप के सामने मुख्य मार्ग के डिवाइडर के बीच में से कट होने के कारण कभी भी जानलेवा दुर्घटना हो सकती हैं।

उपरोक्त शिकायत पर संज्ञान लेकर कार्यवाही करते हुए आयोग द्वारा निदेशक यातायात उत्तराखंड को कार्यवाही हेतु आदेश जारी किए गए,आयोग के आदेशो पश्चात निदेशक यातायात द्धारा तत्काल कार्यवाही करते हुए इस मामले में कार्यवाही की गई और यातायात पुलिस देहरादून द्धारा जानलेवा कट को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया, परन्तु अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कट को खोल दिया गया, जिसपर यातायात पुलिस द्धारा कट को पुन: बंद कर दिया गया परन्तु किन्ही अज्ञात लोगों द्वारा कट को फिर से खोल दिया गया।

इस संवाददाता ने निदेशक यातायात के आदेशों के बाद यातायात पुलिस द्वारा जानलेवा कट को बंद करने के बावजूद बार-बार खोलने वालों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने हेतु पुलिस चौकी फव्वारा चौक नेहरू कॉलोनी में दिनांक 11/7/2023 को दी गई तहरीर:-

यह कि यह कट खोलने का कार्य जानबूझकर किया जाना प्रतीत हो रहा है क्योंकि यातायात पुलिस द्वारा बार बार कट बंद करने के बाद भी कट को खोल दिया जाता है। 

इस जानलेवा कट के खुलने के कारण कभी भी कोई भी जानलेवा दुर्घटना हो सकती है तथा इस जानलेवा कट को यातायात पुलिस द्वारा बंद करने के बाद भी बार-बार कौन खोल रहा है इसकी जानकारी कट के आसपास व्यापारिक प्रतिष्ठानों में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों से मिल सकती है।

यह बहुत ही गंभीर मामला है इसलिए व्यापक जनहित में इस मामले में तत्काल जांच कर दोषियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करने की कृपा करें।

बड़ा सवाल यह है कि निदेशक यातायात के आदेशों के बाद कट को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया परंतु जिन लोगों द्वारा बार-बार कट को खोलकर आमजनता की जान को खतरे में डाला जा रहा है,कब होगी उनके विरुद्ध कार्यवाही ?