फर्जी रजिस्ट्री मामले में गिरफ्तार अधिवक्ता देवराज की बेटी की इटली में शादी, मांगी जमानत, हुई ख़ारिज
देहरादून:रजिस्ट्री फर्जीवाड़े के अभियुक्त अधिवक्ता देवराज तिवारी की बेटी की 01 नवंबर को इटली में शादी है ओर से बेटी की शादी में इटली जाने के लिए देवराज ने शार्ट टर्म ज़मानत मांगी परन्तु जमानत अर्जी को कोर्ट ने खारिज कर दिया।
कुछ दिन पूर्व दून पुलिस ने रक्षा मंत्रालय की 55 बीघा भूमि के फर्जी दस्तावेज बनाने के मामले का पर्दाफाश करते हुए, कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में पता चला कि इस जमीन के कागजात बनाने में देहरादून के अधिवक्ता देवराज तिवारी ने उनकी मदद की थी।
पुलिस ने पिछले दिनों देवराज तिवारी को भी गिरफ्तार कर लिया था। तब से वह न्यायिक अभिरक्षा में जेल में बंद है। देवराज की बेटी की शादी के लिए उनके अधिवक्ता ने देवराज तिवारी को 29 अक्तूबर से 18 नवंबर तक 20 दिन की शॉर्ट टर्म जमानत की अर्जी लगाई थी जोकि कोर्ट द्धारा खारिज कर दी गई।