ब्रेकिंग

ACTION:देहरादून डीएम सोनिका का जनता दरबार:ADM (E),EE,PWD,AMNA नगर निगम देहरादून और ARTO (E) देहरादून को 3 दिन में टीम बनाकर अतिक्रमण हटाने हेतु किया निर्देशित

भूपेन्द्र लक्ष्मी

देहरादून के हरिद्वार रोड स्थित छप्पन भोग स्वीट शॉप के सामने चंदर नगर जाने वाले मार्ग से आगे रेस्टकेंप के टी प्वॉइंट तक आम सरकारी सड़क फुटपाथ पर अवैध रूप से किया गया हैं अतिक्रमण

देहरादून हरिद्वार रोड स्थित छप्पन भोग स्वीट शॉप के सामने से चंदर नगर जाने वाले मार्ग से आगे रेस्टकेंप के टी प्वॉइंट तक सरकारी सड़क एवम् फुटपाथ पर अतिक्रमण करके सड़क पर ही वाहन खड़े कर रखे हैं, कई वाहन तो पता नहीं कितने समय से वहां खड़े ,हैं उन पर धूल मिट्टी जमी हुई है साथ ही दुकानदारों द्वारा भी फुटपाथ पर अपनी दुकानें सजाई हुई हैं जिस कारण आमजनता को बहुत ही दिक्कत उठानी पड़ती हैं।
इस संवाददाता ने इस अत्यन्त ही जनहित के मामलें में दिनांक 06/02/2023 को देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी सोनिका के समक्ष शिकायत प्रस्तुत कर निवेदन किया कि शिकायत का विषय अत्यंत ही गम्भीर हैं,जोकि स्पष्ट रूप से आमजनता की जानमाल की हानि से जुड़ा हुआ है, इसलिए जनहित में कार्यवाही करने की कृपा करें।

जिलाधिकारी सोनिका ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए तत्काल शिकायत पर एक्शन लेते हुए जनता दरबार में मौजूद ADM (E)/अधिशासी अभियंता PWD /AMNA नगर निगम देहरादून और ARTO (E) देहरादून को निर्देशित किया गया कि संयुक्त टीम बनाकर 3 दिन के अंदर अतिक्रमण को हटाया जाए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उम्मीदों को परवान चढ़ाती देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका,जनता दरबार में आई हर शिकायत चाहे वह किसी भी विभाग की हो उनका गंभीरतापूर्वक निस्तारण किया जा रहा है, अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई हेतु निर्देशित करने से लेकर जिन मामलों में रिपोर्ट मंगवाने की आवश्यकता हो उनकी रिपोर्ट भी तलब की जा रही है।