विशेष

नशा तस्करों के विरुद्ध एसएसपी अजय सिंह की कुशल रणनीति ला रही रंग लाखों रू की हेरोइन के साथ दो दबोचे

*नशा तस्करों के विरुद्ध एसएसपी देहरादून अजय सिंह की कुशल रणनीति ला रही रंग*

*मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने की दिशा में दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही*

*मादक पदार्थों की बड़ी खेप के साथ 02 नशा तस्करों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 7 लाख रुपए कीमत की 70.15 ग्राम अवैध हेरोइन(स्मैक) बरामद*

*अभियुक्तगण बरेली से लाई गई नशे की खेप को कॉलेज के छात्रों को सप्लाई करने की थे फिराक में ।*

*नशा तस्करों पर दून पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है, ऐसे सभी अपराधियों को जेल भेजने के साथ-साथ उनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को चिन्हित कर उसके जब्ती करण की कारवाई भी जा रही है :- अजय सिंह एसएसपी देहरादून*

*मुख्यमंत्री, उत्तराखंड की “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025* की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एसएसपी देहरादून के निर्देशन में थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस के द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए दिनांक 29 अक्टूबर 2023 को 02 नशा तस्करों को दून यूनिवर्सिटी रोड से अपाचे मोटर साइकिल में 72 ग्राम अवैध हेरोइन(स्मैक) के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर *एफआईआर नंबर 416/2023 धारा 8/21/60/29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण को अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है l

पूछताछ में दोनों अभियुक्तों द्वारा उक्त हेरोइन को बरेली से खरीद कर देहरादून में कॉलेजो में पढ़ने वाले छात्रों को बेचने के लिए लाना बताया गया। 

*बरामद मादक पदार्थ की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 7 लाख रुपए है।*

 *नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण* 

1- मुकेश कुमार पुत्र रामओतार सिंह निवासी ग्राम हिरनपुरा माफी थाना स्योहारा जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 23 वर्ष l

2- रामकिशोर सिंह पुत्र रामवीर सिंह निवासी ग्राम खेमू नगला थाना फरीदपुर जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 30 l

*बरामदगी*

70.15 ग्राम अवैध हेरोइन (स्मैक)

*पुलिस टीम*

थाना नेहरू कॉलोनी