विशेष

सरकार के दोगुना किराया आदेश वापिस लेने के बावजूद विक्रम ऑटो सिटी बस ई रिक्शा वालों की दोगुनी अवैध वसूली

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

उत्तराखंड सरकार द्वारा विक्रम ऑटो ई-रिक्शा सिटी बसों आदि सवारी वाहनों के नियमों में बदलाव कर किराया बढ़ा कर दोगुना किया गया था क्योंकि सोशल डिस्टेंस के मद्देनजर सवारी वाहनों में तय से कम सवारी बिठाने हेतु आदेश जारी किए थे । परंतु सरकार द्वारा नियमों में पुनः बदलाव कर पूर्व की भांति जितनी भी सवारी विक्रम,ऑटो,सिटी बसों ई-रिक्शा आदि सवारी वाहनों में बिठाने के नियम तय है पुराने नियम ही लागू कर दिए हैं । साथ ही सवारी वाहनों द्वारा कम सवारियां बैठाने के कारण जो दोगुना किराया लेने हेतु आदेश जारी किए गए थे वह आदेश वापिस लेकर पुनः पूर्व की भांति किराया लेने हेतु आदेश जारी कर दिए गए ।
सरकार द्वारा पूर्व की भांति तय सवारियां बैठाने और दोगुना किराया वापस लेने के जारी आदेशों के बावजूद विक्रम ऑटो सिटी बस और ई-रिक्शा संचालकों द्वारा सवारियों संबंधी सरकार द्वारा जारी आदेशों का पालन तों तत्काल शुरू कर परंतु किराया दौगुना ही वसूला गया ।

सबसे ज्यादा स्थिति खराब तो विशेषकर विक्रम वाहन संचालको ने कर रखी हैं क्योंकि यात्रियों द्वारा जब दोगुना किराया लेने का विरोध किया गया और कहा गया अब सवारियां भी पहले की तरह ही पूरी बैठा रहे हो तो किराया भी पहले जैसा ही लो जिसपर विक्रम चालकों द्वारा फिर भी अभद्रता कर दोगुना किराया वसूला गया ।
आज जब इस संबंध में एआरटीओ प्रवर्तन देहरादून रश्मि पंत से बात की गई तो उनके द्वारा कहा गया कि आज उनके द्वारा मनमाना दोगुना किराया लेने वाले वाहन संचालकों के विरुद्ध अभियान चलाया गया था परंतु कोई मामला सामने नहीं आया और अगर कोई भी किसी भी वाहन चालक की मनमाना या दोगुने किराया लेने की शिकायत करता है तो उसके विरुद्ध अवश्य ही कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।