विशेष

विशेष: किसी भी व्यापारी के साथ नहीं होनी चाहिए नाइंसाफी अशोक वर्मा

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

देहरादून नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अशोक वर्मा ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश पर देहरादून में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है मेरा शासन और प्रशासन से अनुरोध हैं कि किसी भी व्यापारी के साथ नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए ।


वैसे ही कोरोना काल में काफ़ी लम्बे समय तक चले लॉकडाऊन के कारण व्यापारियों के व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे थे उस दौरान की बंदी के कारण व्यापारियों को भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ी है, और आने वाले समय में त्यौहार सर पर हैं इन आने वाले त्योहारों के कारण व्यापारियों को एक आस बंधी थी कि अब काम ठीक होगा और गाड़ी चल निकलेगी लेकिन व्यापारियों की ये उम्मीद भी धराशाई हो गई है ।


भय का वातावरण व्याप्त नहीं होना चाहिए वैसे बेहतर होता कि त्योहारों के बाद इस विषय पर चर्चा कर यह अतिक्रमण हटाने संबंधी कदम उठाया जाता । हम उच्च न्यायालय के आदेशों का सम्मान करते हैं, अतिक्रमण का पक्षधर तो कोई भी नहीं हो सकता ।