विशेष

विशेष:भारतीय जागरूकता समिति द्वारा क्राइम अगेन्स्ट सोसाईटी पर वेबिनार का आयोजन

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

भारतीय जागरूकता समिति ने जिला विधिक प्राधिकरण हरिद्वार एम् हरिद्वार पुलिस के साथ नेशनल यूथ डे के उपलक्ष में “क्राइम अगेन्स्ट सोसाइटी” पर वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमे शिवानी पसबोला सचिव जिला विधिक प्राधिकरण हरिद्वार, एस पी देहात स्वपन किशोर सिंह एम् हाई कोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी रहे जिन्होंने क्राइम के सभी महत्वपूर्ण पहलू पर चर्चा करी।

एस पी देहात स्वपन किशोर सिंह ने बताया साइबर क्राइम एक प्रकार का गंभीर अपराध है इस में कंप्यूटर, इंटरनेट, डिजिटल डिवाइसेज, वर्ल्ड वाइड वेब आदि के जरिए किए जाने वाले अपराधों के लिए छोटे-मोटे जुर्माने से लेकर उम्र कैद तक की सजा दी जा सकती है। योगेश जी ने बताया अगर कोई व्यक्ति किसी महिला की फोटो का दुरूपयोग कर सोशल साईट पर बिना महिला की अनुमति के डालता है तो वो साइबर अपराध की श्रेणी में आता है जो एक गंभीर अपराध हैI फेसबुक युस्ज करते समय सावधानी बरतनी चाहियेI
शिवानी पसबोला सचिव जिला विधिक प्राधिकरण हरिद्वार ने कहा की समाज में क्राइम एक दीमक की तरहे है जो हमारे युवा वर्ग को अंदर ही अंदर खोकला कर रहा है हमें हर संभव प्रयास करने चाहिये जिससे युवा वर्ग के अंदर अपराध की प्रवेर्ती जाग्रति न हो सके जिला विधिक प्राधिकरण गरीब तबके के लोगो को मुफ्त क़ानूनी सहायता उपलब्ध कराती हैI महिलाओ को भी मुफ्त क़ानूनी मदद उपलब्ध कराती हैI
हाई कोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने कहा की अपराध समाज के हर वर्ग को प्रभावित करता हैI समाज में कोई भी अपराध छोटा बड़ा नहीं होता वो सिर्फ अपराध होता है जो समाज के लिए कलंक हैI समाज के हर व्यक्ति की ये जिमेदारी बनती है की वो अपने अपने स्तर पर ये प्रयास करे की समाज में अपराध न बड सकेI चोरी चाकरी, महिला हिंसा, हत्या, डकेती, लूट, बाल अपराध जैसे गंभीर अपराधो में कानून में उम्र केद से लेकर सजाये मौत तक प्रावधान हैI

संदीप खन्ना ने कहा कि क्राइम ने हमारे समाज को काफी प्रभावित किया है। समाज का हर वर्ग इस से प्रभावित हुआ है हमें काफी सावधानी से अपने चीजो का इस्तेमान करना चाहिये I
समाजसेवी आशु चौधरी एम् विनायक गौड़ ने कहा कि दुनियाभर में क्राइम के लिये जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। भारत में भी इसके खिलाफ सख्त कानून बने हैं।


शिवानी गौड़ ने कहा कि सामाजिक सशक्तिकरण और समाज को क्राइम के मुक्त करने के लिए और भी सख्त कदम उठाने की जरूरत है।
मन्नू शिवपुरी ने कहा समाज में अपराधो की सजा के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकरी प्रसारित करना चाहियेI
भारतीय जागरूकता समिति के उपाध्यक्ष नितिन गौतन एम् आशु चौधरी ने बताया की समाज में क्राइम एक विकराल रूप ले रहा है जिसमे समाज का हर वर्ग प्रभावित हो रहा हैI इस लिये समाज में इसके बारे में जागरूक करना अति आवश्यक हैI
वेबिनर का संचालन विनायक गौड़ द्वारा किया गया वेबिनार में डॉ सुनील बत्रा, संदीप खन्ना, विपुल शर्मा, विनीत चौहान, अंजलि महेश्वरी, आशु चौधरी, नितिन गौतम, यश लालवानी, सीमा पटेल, अंशु चौधरी, दीपाली शर्मा, अर्चना शर्मा, विनीता गोनीयल, रीता चमोली, गरिमा शर्मा, शुभम, सिधार्थ परधान, विजेंद्र पालीवाल, अर्पिता सक्सेना, अंशु तोमर, उपासना चौहान, दीपाली शर्मा, अर्चना लोहनी, पुनम भाजपाई, डॉ अनुराधा, हिमांशु चोपड़ा, मोहित भरद्वाज, वर्षा श्रीवास्तव, पी.के श्रीवास्तव, भूपेश चन्द्र पांडे, सपना अग्रवाल, विपुल कुमार गोय, कमल कुरुक्षेत्र, पंडित विशाल शर्मा, नेहा मलिक, करुणा शर्मा, नीरू जैन, मंजुला भगत, दीपाली जैन, गरिमा कुमार, रानी सिंह, रूपम जोहरी, योगी रजनीश, रानी, पंकज, ममता, चंद्रकला आदि प्रतिभाग किया और सबका धन्यवाद किया गया I