विशेष

*विशेष:आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार द्वारा सिडकुल घोटालें की जाँच हेतु गठित SIT टीम को01 माह में जाँच पूर्ण करने हेतु निर्देशित जारी*

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र अभिनव कुमार द्वारा आज दिनांक 16-10-2020 को देहरादून कार्यालय में वीडियों कॉफ्रेसिंग के माध्यम से सिडकुल के कार्यों में हुई अनियमितताओं की जाँच हेतु गठित एस0आई0टी0 के जाँच अधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा गोष्ठी कर उक्त प्रकरण से सम्बन्धित जांच कार्यो में प्रगति कार्यों की समीक्षा ली गयी ।

आईजी अभिनव द्वारा समीक्षा बैठक में जनपद देहरादून की 12 पत्रावलियां हरिद्वार की 07 पत्रावलियां , ऊधमसिंह नगर की 12पत्रावलियां , नैनीताल की 06पत्रावलियां , अल्मोड़ा की 02 पत्रावलियां, पिथौरागढ़ की 02पत्रावलियां , पौड़ी गढ़वाल की 12 पत्रावलियां, टिहरी की 04 पत्रावलियां व जनपद उत्तरकाशी की 01 पत्रावली की विवेचकवार समीक्षा की गयी और जाँच को अग्रिम 01 माह में पूर्ण करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये ।

उक्त गोष्ठी में देवेन्द्र सिंह पींचा अपर पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर, प्रदीप कुमार राय अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार, राजीव मोहन अपर पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल, भूपेन्द्र सिंह धौनी पुलिस उपाधीक्षक जनपद देहरादून,अभय प्रताप पुलिस उपाधीक्षक जनपद हरिद्वार, प्रमोद शाह पुलिस उपाधीक्षक टिहरी, वीर सिंह पुलिस उपाधीक्षक जनपद अल्मोड़ा,राजन सिंह रौतेला पुलिस उपाधीक्षक जनपद पिथौरागढ़ तथा पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी एवं समस्त जाँच अधिकारी मौजूद रहे ।