विशेष

देहरादून: नेहरूकालोनी में निर्माण के बाद टूटी छोड़ दी सड़कों व मुख्य मार्गो पर बजरी रोड़ी छोड़ने संबंधी शिकायत पर निदेशक यातायात को कार्यवाही हेतु किया निर्देशित

देहरादून के नेहरू कालोनी क्षेत्र में फव्वारा चौक से हरिद्वार रोड जाने वाले मुख्य मार्ग पर सड़क के दाहिने ओर पाईप लाईन डालने के बाद लापरवाही बरतते हुए काफ़ी लम्बे समय से वैसे ही छोड़ रखा है और सड़क को सही नही किया गया है, जिस कारण सिटी केमिस्ट शॉप के सामने एक दो-पहिया चालक का वाहन रपट गया था जिस कारण उसे काफ़ी चोट आई और उसके सर पर टांके भी लगाने पड़े साथ ही मुख्य मार्ग पर कई जगह बजरी/रोड़ी भी डाल रखी है तथा मुख्य मार्ग होने के कारण ईश्वर ना करें कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं क्योंकि यह मुख्य मार्ग हैं इसलिए इस सड़क पर काफी भारी ट्रैफिक रहता हैं।

 

देहरादून के नेहरू कालोनी क्षेत्र में फव्वारा चौक से हरिद्वार रोड जाने वाले मुख्यमार्ग पर सड़क के दाहिने ओर पाईप लाईन डालने के बाद काफ़ी लम्बे समय से घोर लापरवाही बरतते हुए वैसे ही छोड़ रखा है और सड़क का निर्माण कर सही नही किया गया है।

यह कि इस क्षतिग्रस्त मार्ग के कारण इस सड़क पर स्थित सिटी केमिस्ट शॉप के सामने एक दो-पहिया चालक का वाहन रपट गया था, जिस कारण उसे काफ़ी चोट आई और उसके सर पर टांके तक लगाने पड़े।

साथ ही इसी क्षतिग्रस्त मुख्य मार्ग पर कई जगह बजरी/रोड़ी भी डाल रखी है तथा मुख्य मार्ग होने के कारण ईश्वर ना करें कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं।

 

इस संवाददाता द्वारा इस अत्यंत ही महत्वपूर्ण और संवेदनशील मामले में मानवाधिकार आयोग में जनहित याचिका दायर कर निवेदन किया गया कि मामला स्पष्ट रुप से आमजनता की जनहानि से जुड़ा हुआ है इसलिए इस क्षतिग्रस्त मार्ग पर पर कोई भी दुघर्टना होती है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी सम्बंधित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की मानी जाए क्योंकि इनके द्वारा घोर लापरवाही बरतते हुए काफी लंबे समय से क्षतिग्रस्त मार्ग की अनदेखी की जा रही है और साथ ही मुख्य मार्ग पर रोड़ी बजरी भी डाल रखी है,व्यापक जनहित में तत्काल लोक निर्माण विभाग/सम्बंधित विभाग को कार्यवाही हेतु निर्देशित करने की कृपा कर रिपोर्ट तलब करने की कृपा करें।

आयोग द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए जनहित याचिका पर तत्काल सुनवाई की गई और निदेशक यातायात उत्तराखंड को कार्यवाही हेतु आदेश जारी किए गए कि-

शिकायतकर्ता द्वारा नेहरु काॅलोनी क्षेत्र में फव्वारा चौक से हरिद्वार रोड जाने वाले मुख्य मार्ग पर सड़क के दाहिने ओर पाईप लाईन डालने के बाद बजरी, रोड़ी आदि ऐसे ही छोड़ देने, जिससे आये दिन दुर्घटना होने की संभावना होने तथा इस पर तत्काल कार्यवाही कराने के सम्बन्ध में शिकायती पत्र प्रस्तुत किया है।

न्यायहित में निदेशक यातायात पुलिस मुख्यालय देहरादून को निर्देशित किया जाता हैं कि नियमानुसार एंव विधि अनुसार उचित कार्यवाही की जाए।