विशेष

डीजीपी अशोक कुमार की तरह उनकी परछाई अलकनंदा अशोक के कदम भी पुलिस परिवारजनों के कल्याण हेतु बढ़े

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार की धर्मपत्नी उनकी परछाई अलकनंदा अशोक के कदम भी पुलिस परिवारजनों के कल्याण हेतु अग्रसर हैं जिस तरह अशोक कुमार जनकल्याण हेतु कदम बढ़ाते चले जा रहे हैं उनकी धर्मपत्नी अलकनंदा अशोक के कदम भी उसी ओर बढ़ रहे है आखिर परछाई भी तो वही करेगी जो इंसान करेगा।


आज दिनांक 02/02/2021 को अध्यक्षा UPWWA ( Uttarakhand Police Wives Welfare Association ) श्रीमती अलकनंदा अशोक के द्वारा UPWWA की कोर कमेटी एवं UPWWA के समस्त सदस्यगण जिसमें उत्तराखण्ड पुलिस के समस्त राजपत्रित / अराजपत्रित अधिकारीगणों की धर्मपत्नियाँ शामिल है , की एक मीटिंग का आयोजन किया गया । जिसमें उत्तराखण्ड पुलिसजनों के परिवारजनों के कल्याण हेतु एक समीति बनाने का निर्णय लिया गया । ये समीति उत्तराखण्ड पुलिस परिवार की महिलाओं , बच्चों , विधवाओं एवं मानसिक रुप से अक्षम बच्चों के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान हेतु विभिन्न प्रकार के Vocational Training Programme आयोजित करेगी तथा महिलाओं एवं बच्चों के मानसिक तथा शारीरिक स्वास्थ्य हेतु समय – समय पर Medical Camp भी लगायेंगे तथा पुलिसजनों के समस्त परिवारों को एक सूत्र में पिरोने का काम करेगी । इसी क्रम में अध्यक्षा महोदया द्वारा समस्त सदस्यगणों से सुझाव भी मांगे तथा अपने विचारों से उनको अवगत भी कराया ।


इस अवसर पर श्रीमती अलकनंदा अशोक , श्रीमती आकांक्षा सिन्हा , श्रीमती रुपाली ज्योति , श्रीमती रिमझिम रौतेला , श्रीमती विनिता कुंवर , श्रीमती कमला नपल्चयाल , श्रीमती दीपाली अजय सिंह , श्रीमती आभा पाल एवं नोडल अधिकारी श्रीमती शाहजहां जावेद खान मौजूद रहीं।