विशेष

डीआईजी की फटकार सी.ओ. कोतवाल ने झेली शर्मिंदगी वजह गैलोर्ड बेकर्स की हेकड़ी सरेआम लॉकडाऊन का उल्लंघन

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

डीआईजी अरुण मोहन जोशी जिनके पास देहरादून के एसएसपी का चार्ज भी है कोरोना के बचाव से संबंधित व्यवस्थाएं जांचने हेतु शहर में निकले तो घंटाघर के पास पहुंचते ही उन्होंने देखा की लॉकडाऊन के दौरान वहा गैलोर्ड बेकर्स नामक दुकान खुली हुई है और दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन हेतु ना तो कोई बोर्ड लगा है ना ही दुकान के बाहर गोले बने हुए हैं ।

यह देखते ही डीआईजी साहब ने साथ में चल रहे सीओ सिटी शेखर सुयाल और शहर कोतवाल शिशुपाल नेगी को फटकार लगाते हुए कहा कि ना तो बोर्ड हैं और ना ही गोले हैं और दुकान खुली हुई है आखिर तुम लोग कर क्या रहे हो ? पैसे बंधे हुए हैं ? पैसे लेते हो क्या इससे ? और सीओ सिटी शेखर सुयाल से यह भी बोले कि आपके सर्किल की स्थिति ख़राब है।
यह सब हुआ गैलोर्ड बेकर्स के मालिक की हेकड़ी से सरेआम बिना परमिशन लॉकडाउन का उल्लंघन कर खोल रखी थी दुकान और वैसे भी यह दुकान काफी चर्चाओं में रहती है, जब पूरा शहर बंद होता है तब यह दुकान रात 2-2 बजे तक खुली रहती है और लोगों की भीड़ लगी रहती हैं ।