विशेष

कोंग्रेस को धराशायी करने का बहुगुणा को नही मिला इनाम काडर को तरज़ीह नरेश बंसल राज्यसभा प्रत्याशी

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

पूर्व सीएम विजय बहुगुणा राज्यसभा के लिए प्रबल दावेदारों में शामिल थे वर्ष 2016 में कांग्रेस को धराशाई कर कांग्रेस के 9 विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हुए थे । माना जा रहा था कि भाजपा कम से कम इस बार तो विजय बहुगुणा को टिकट देकर उन्हें कॉंग्रेस को धराशाई करने ईनाम जरूर देगी परंतु भाजपा हाईकमान के समक्ष काडर पर विजय बहुगुणा का कद बौना साबित हुआ और हाईकमान ने राज्यसभा चुनाव में वरिष्ठ नेता नरेश बंसल को प्रत्याशी घोषित कर दिया ।
बहुगुणा कैंप के लिए इसे बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि दो साल में यह दूसरा मौका हैं जब राज्यसभा जाने का मौका बहुगुणा के हाथ से निकल गया जबकि राज्यसभा का टिकट पाने के लिए विजय बहुगुणा ने पूरा जोर लगा रखा था साथ ही विजय बहुगुणा का हरक दांव भी काम नहीं आया। भवन सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड अध्यक्ष पद से हटाए गए मंत्री हरक सिंह रावत ने 2022 का चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर अपनी नाराजगी जताने का प्रयास किया था संकेत भी दिए गए थे कि अगले दो-तीन दिन में बड़ा धमाका किया जाएगा राजनीतिक जानकारों ने इसे राज्यसभा टिकट हेतु बहुगुणा ख़ेमे से बनाए जा रहे दबाव से जोड़कर भी देखा । और जो धमाके का संकेत था वह धमाका तो भाजपा हाईकमान ने कर दिया नरेश बंसल को राज्यसभा का टिकट देकर।