एक्सक्लूसिव

एक्सक्लुसिव:बग़ैर कनैक्शन वालों को गैस की कालाबाजारी DSO को कार्यवाही हेतु आदेश

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

देहरादून के गैस एजेंसियों के हॉकरों द्वारा बिना कनेक्शन धारकों को गैस की ऊंचे दामों पर कालाबाजारी करना।
मामला इस प्रकार है कि जिला देहरादून के गैस एजेंसी के हॉकरों द्वारा बिना कनेक्शन धारकों जैसे कि बाहर से आए लोग तथा यहां वासी जो यहां किराए के मकानों में रहते हैं तथा जिनके पास गैस के कनेक्शन नहीं है उनको गैस की कालाबाजारी कर ऊँचे दामों पर गैस सिलेंडर बेचे जाते हैं गैस कनेक्शन ओर जिनके पास कनेक्शन हैं वह बुकिंग करके इंतजार करते रहते हैं, परंतु जहां कालाबाजारी कर के गैस के ऊंचे दाम मिलते हैं वहां गैस झटपट दी जाती है और यह सब बिना गैस एजेंसी के मालिकों के संभव नहीं है क्योंकि जो गैस सिलेंडर कालाबाजारी कर बेचे जाते हैं वह लाए जाते तो गैस एजेंसी के गोदामों से ही हैं ।


इस संवाददाता द्वारा उपरोक्त प्रकरण में मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड में जनहित याचिका दायर कर निवेदन किया गय कि उपरोक्त मामला बहुत ही गंभीर है स्पष्ट रूप से आमजनता से जुड़ा हुआ है तथा सीधे-सीधे कालाबाजारी का है जिसमें स्पष्ट रूप से हॉकर गैस एजेन्सी के मालिकों का गठबंधन हैं और संबंधित विभाग द्वारा भी इस ओर से जानबूझकर आंखें बंद कर रखी हैं इसलिए इस मामलें में समस्त उत्तराखंड राज्य हेतु जनहित में कड़ी से कड़ी कार्यवाही हेतु आदेश पारित करने की कृपा करें क्योंकि यह स्थिति जिला देहरादून के अलावा उत्तराखंड राज्य के अन्य जिलों में भी हो सकती है ।

आयोग द्वारा मामलें की सुनवाई पश्चात तत्काल जिलापूर्ति अधिकारी देहरादून को कार्यवाही हेतु निर्देश जारी किए गए । इस संवाददाता द्वारा आमजन के हित में मानव अधिकार आयोग के आदेशों पश्चात इस अत्यंत गंभीर मामले में तत्काल क्या कार्रवाई की गई उसका सूचना के अधिकार के अंतर्गत आवेदन कर की गई कार्यवाही के संबंध में भी फॉलोअप किया जाएगा ।