विशेष

उत्तराखंड के किसान आज कृषि क़ानून के समर्थन में केंद्रीय कृषि मंत्री से मिलें ओर संतुष्टि के साथ जताया आभार

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

नई दिल्ली : उत्तराखंड के किसान आज कृषि क़ानून के समर्थन में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिलें ओर जताई संतुष्टि। इस दौरान कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय भी वहां मौजूद थे, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले से आए लगभग 200 किसानों ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की
इस दौरान मंत्री नरेंद्र सिंह ने किसानों को संबोधित भी किया,उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश के लिए और यहां रहने वाले नागरिकों के बेहतरी के लिए हर कानून बना रही है ओर किसानों को इस कानून से फायदा होने वाला है। जो लोग कहते हैं बिल से नुकसान होगा वो केवल बरगला रहे हैं, किसानों को एमएसपी मिलती रहेगी वो कानून को लेकर किसी भी तरह की आशंकाएं न रखें।
बैठक के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, ‘आज उत्तराखंड के किसानों ने मुझसे मुलाकात कर कृषि कानूनों का समर्थन किया है. मैं इन किसानों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इन कानूनों को समझा, अपने विचार रखे और इनका समर्थन किया।