विशेष

अमृत मिशन के तहत हो रहे कार्य में लापरवाही से खुले छोड़े नाले में गिरने से हुई मौत में कप्तान ने दिये FIR के आदेश

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

देहरादून: अमृत मिशन के तहत हो रहे कार्य में बीच सड़क में लापरवाही से खुले छोड़े गये नाले में गिरने से हुई मौत में डीआईजी/कप्तान ने दिये FIR के आदेश।
समस्त प्रकरण यह है कि संतराम अपने साले विनोद कुमार के साथ दिनांक 06-11-2020 को रात्रि में मोटरसाइकिल पर अपनी पुत्री की शादी के कार्ड बांटने रात्रि में राजीव नगर कण्डोली जा रहे थे रास्ते में एक गली के बीच में खुले नाले में उनकी मोटरसाइकिल गिर गयी नालें में गिरने से संतराम के गंभीर रूप से घायल होने के कारण उपचार हेतु कैलाश अस्पताल भेजा गया ईलाज के दौरान दिनांक 7-11-2020 को संतराम की कैलाश अस्पताल में मृत्यु हो गयी थी।
उक्त घटना के संबंध में शिकायतकर्ता सचिन पुत्र स्वर्गीय संतराम द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून को कार्यदायी विभाग के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया गया था, मामलें की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारी नेहरु कालोनी को जाँच सौंपी गयी थी।क्षेत्राधिकारी नेहरु कालोनी द्वारा प्रकरण की गहनता से जॉच की गयी तो यह तथ्य प्रकाश में आये कि दिनांक 4-01-2017 को अमृत मिशन के अन्तर्गत घटनास्थल( मार्ग) पर पाईप लाइन बिछाने का कार्य ओ0पी0 गुप्ता कॉन्ट्रैक्टर्स को दिया था। उक्त कम्पनी जेई दिनेश पाल व सुपरवाईजर कमल गुसाई द्वारा फरवरी 2020 में पाइप लाइन डाउन करने का कार्य किया गया परंतु घोर लापरवाही बरतते हुए मौहल्ले वासीयो द्वारा बार-बार कहे जाने पर भी नाले का स्लेव/लैंटर डालकर बन्द नही किया ओर ना ही खुले हुए नाले से पूर्व में तथा सड़क के दोनो ओर किसी प्रकार का कोई सुरक्षा संसाधन/चेतावनी बोर्ड लगाया गया इस कारण उक्त स्थान पर लगातार बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई थी। जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष रायपुर को कार्यदायी संस्था के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने के आदेश दिये।

7 Replies to “अमृत मिशन के तहत हो रहे कार्य में लापरवाही से खुले छोड़े नाले में गिरने से हुई मौत में कप्तान ने दिये FIR के आदेश

  1. Excellent read, I just passed this onto a friend who was doing a little research on that. And he actually bought me lunch as I found it for him smile So let me rephrase that: Thanks for lunch! Adele Sam Bowles

  2. I simply desire to inform you that I am new to wordpress blogging and incredibly cherished your work. Likely I am likely to bookmark your blog post . You absolutely have magnificent article information. Delight In it for discussing with us all of your site document Elissa Welch Wootten

  3. You are my inspiration , I possess few blogs and occasionally run out from to post . Vilhelmina Artie Jade Abbie Wilek Franciska

  4. You are my breathing in, I own few blogs and very sporadically run out from to brand. Ainsley Jorgan MacMullin

Comments are closed.