एक्सक्लूसिव

एक्शन: देहरादून मंडी सचिव द्वारा आज दिनाँक 23 अप्रैल की फ़ल सब्जियों की रेट लिस्ट जारी,मुनाफ़ाखोरी पर लगाम

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

व्यापक जनहित की शिकायत पर मंडी सचिव का तत्काल एक्शन आज की फल सब्जियों की रेट लिस्ट जारी ।
इस संवाददाता द्वारा जनहित में जिलाधिकारी देहरादून के जनता दरबार मे कल दिनाँक 22-4-2021 को शिकायत दर्ज़ करवा निवेदन किया गया था कि उत्तराखंड राज्य में लॉकडाउन जैसी स्थिति उत्पन्न हो रखी है उत्तराखंड के जिला देहरादून में वीकेंड में शनिवार एवं रविवार को पूर्णतया बंद है तथा अन्य दिनों 2:00 बजे के बाद से बंद है परंतु फल सब्जी आवश्यक वस्तु में आते हैं, इसलिए यह बंदी में नहीं है पूरे टाईम अपनी दुकान चलाते हैं परंतु फिर भी इन फल सब्जी विक्रेता ठेली, फड़ दुकानदारों आदि द्वारा निरंजनपुर स्थित थोक सब्जी मंडी से खरीदे गए फल सब्जियों आदि को खरीद मूल्य से बहुत ही अधिक दामों पर बेचा जा रहा है और खुलेआम मुनाफाखोरी की जा रही है इसलिये जनहित में जिस तरह पूर्व में लॉक डाउन के समय में थोक सब्जी मंडी, मंडी समिति निरंजनपुर देहरादून के सचिव द्वारा रोजाना की फल सब्जियों की रेट लिस्ट जारी की जाती थी उसी तरह से मंडी सचिव को तत्काल रोजाना की रेट लिस्ट जारी करने हेतु आदेश जारी करने की कृपा करें साथ ही मुनाफाखोरी करने वालों के विरुद्ध जनहित में कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने हेतु आदेश पारित करने की कृपा करें।
जिलाधिकारी देहरादून के जनता दरबार में प्रभारी अधिकारी अपर जिला अधिकारी गिरीश चंद्र गुणवंत ने शिकायत की सुनवाई पश्चात आमजन हित में मामलें की गंभीरता एवं इसे अत्यंत ही जनहित की प्रकृति का देखते हुए तत्काल जनपद देहरादून के कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव विजय थपलियाल और फूड सेफ्टी अधिकारी देहरादून को मामले में आदेशित कर कार्यवाही हेतु निर्देश जारी किए गए थे।


मंडी सचिव विजय थपलियाल द्वारा व्यापक जनहित में आज दिनाँक 23-4-2021 की फल सब्जी की रेट लिस्ट जारी की गई ।लिस्ट में आखिरी कॉलम में फल सब्जियों के जो अधिकतम भाव लिखे हैं विक्रेता उस भाव से 30℅ से 35℅ तक का ही मुनाफ़ा ले सकता हैं इससे अधिक मुनाफ़ा लेने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी इसके लिये जनहित में टीम का गठन भी कर दिया गया हैं।

मंडी सचिव विजय थपलियाल द्वारा रिटेल की फल सब्जी की दुकानों पर स्वयं की जा रही चेकिंग।

इस संवाददाता का आमजनता से निवेदन है कि अगर आपसे रेट लिस्ट के हिसाब से कोई फालतू पैसे मांगता है मुनाफाखोरी करता है तो उसकी शिकायत मंडी सचिव को करने के साथ-साथ इस संवाददाता को भी सब्जी फल विक्रेता के प्रमाण सहित भेजने की कृपा करें आपकी सूचना गुप्त रखी जायेगी ओर मुनाफ़ाखोरी करने वाले के खिलाफ कार्यवाही जरूर होगी,मेरा व्हाट्सएप नम्बर 9456549950 हैं ।