भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
उत्तराखंड जिला देहरादून के विधायक उमेश शर्मा काऊ के अथक प्रयासों से रायपुर की जनता के लिए 4 दिनों में 30 बैड का आईसीयू तैयार मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत स्वयं पहुंचे विधायक काऊ के साथ रायपुर कोविड सेंटर ।
देहरादून की विधानसभा रायपुर के विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कोरोना महामारी का विकराल रूप देखते हुए अपनी सारी विधायक निधि रायपुर कोविड- सेंटर को देकर जनहित में तत्काल वहां आईसीयू की स्थापना करने हेतु कहा था क्योंकि लोगों की आज की परिस्थितियां देखकर काऊ ने कहा कि मेरा मन बहुत ही विचलित हो गया अस्पतालों में कोरोना संक्रमित लोगों को बेड नहीं मिल रहे हैं, ऑक्सीजन नहीं मिल रही है जिस कारण लोगों की असमय मृत्यु हो रही है इसलिये मेरे द्वारा यह निर्णय लिया गया क्योंकि मेरे लिए लोगों की जान की सुरक्षा सर्वप्रथम हैं। विधायक निधि से सड़के आदि बनाने तथा अन्य कार्य तो बाद में भी हो सकते हैं ।
विधायक उमेश शर्मा काऊ ने इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी देहरादून तथा मुख्य विकास अधिकारी देहरादून को भी पत्र लिखकर कहां था कि कोविड संक्रमण से पूरा जनपद प्रभावित है सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सालयों में आईसीयू भरे पड़े हैं इसलिये हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि हम हर रोगी को उचित उपचार देने का पूरा प्रयास करें आपातकाल में तत्काल एक आईसीयू की स्थापना रायपुर कोविड सेंटर में किया जाना परम आवश्यक है।
विधायक उमेश शर्मा काऊ के अथक प्रयासों से रायपुर की जनता के लिए 4 दिनों में 30 बैड का आईसीयू तैयार हो गया जोकि आज जनता को समर्पित किया जा रहा हैं।
विधायक उमेश शर्मा काऊ के सगे साले की मृत्यु होने के बाद भी आईसीयू बनाने से संबंधित कार्य नही रुका विधायक ने ऐसी विषम परिस्थितियों में भी अपना ध्यान जनहित में आईसीयू जल्द से जल्द बन जाये इस पर केंद्रित रखा और ना ही रुका कार्य और ना ही रुका काऊ इसलिये 30 बेड का आईसीयू 4 दिन में तैयार। जोकि आज जनता को आज समर्पित किया जा रहा है।
विशेष उल्लेखनीय बात यह हैं कि कही तो करोड़ो की लागत से सालों में 5 या 10 बैड का आईसीयू बनता हैं और कही एक विधायक 30 बैड का आईसीयू 4 दिन में मात्र रु 72 लाख रु में तैयार कर खड़ा करवा देता हैं।