दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के नतीजे आ रहे हैं। अब तक के रुझानों में 70 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा 45 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बहुमत का आंकड़ा 36 सीटों का है। 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में बीजेपी की वापसी होने के रुझान के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चर्चा तेज हो गई।
BJP CM Candidates: मुख्यमंत्री के रेस में ये नाम आगे
- विजेंद्र गुप्ता (विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, रोहिणी से प्रत्याशी)
- रेखा गुप्ता (शालीमार बाग से प्रत्याशी)
- दुष्यंत गौतम (राष्ट्रीय महामंत्री और भाजपा के अनुसूचित जाति से संबंधित बड़े नेता, करोलबाग से प्रत्याशी)
- वीरेंद्र सचदेवा (दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष)
- प्रवेश वर्मा (पूर्व सांसद और नई दिल्ली से प्रत्याशी)
- मनोज तिवारी (सांसद और भाजपा का सबसे बड़ा पूर्वांचली चेहरा)
- आशीष सूद (जनकपुरी से प्रत्याशी)
- दुष्यंत गौतम का नाम हटा सकते हैं, क्योंकि वो पीछे चल रहे है