national

आज तय होगा कि दिल्ली का ताज किसके सिर सजेगा

दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजस्ट आज आ रहा है। रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिली है। वहीं, आम आदमी पार्टी के केजरीवाल, सीएम आतिसी और मनीष सिसोदिया समेत कई बड़े चेहरे पीछे चल रहे हैं। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर पांच फरवरी को मतदान हुआ था और इस बार 60.54 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि दिल्ली में पिछली बार 62.60 प्रतिशत मतदान हुआ था। दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट को लेकर सबसे तेज पल-पल का अपडेट्स

कई हॉट सीटों पर कांटे की टक्कर

 बाबरपुर सीट से गोपाल राय 228 वोट से आगे चल रहे हैं। सदर बाजार में भाजपा पांच हजार से पीछे चल रही है। उधर, सीमापुरी में आप के वीर सिंह धिंगान 553 वोट से आगे है।

ओखला से आप के अमानतुल्लाह खान आगे

ओखला से आप के अमानतुल्लाह खान आगे हो गए हैं। उधर, मोती नगर से भाजपा के हरीश आगे चल रहे हैं।

मुंडका से गजेंद्र 1950 वोट से आगे

 पहले राउंड में मुंडका से गजेंद्र 1950 वोट से आगे हैं। मॉडल टाउन से आप प्रत्याशी अखिलेश पति आगे निकले, जबकि बीजेपी से प्रत्याशी अशोक गोयल पीछे चल रहे हैं।

भाजपा के कपिल मिश्रा 3109 वोटों से आगे

 शालीमार बाग से भाजपा की रेखा गुप्ता लगभग 3800 वोटों से आगे चल रही है। करावल नगर से भाजपा के कपिल मिश्रा 3109 वोटों से आगे चल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *