uttarkhand

लेनदेन के रुपयों को लेकर तीन युवकों को मारी गोली, एक की मौत

राजधानी देहरादून के रायपुर के डोभाल चौक पर देर रात तीन युवकों को गोली मार दी गई। एक युवक की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य दो घायल हैं। बताया जा रहा है कि ब्याज के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था।

मृतक का शव सुबह नाले से बरामद हुआ। युवक गोली लगने के बाद भागा और एक नाले में जा गिरा। रातभर पुलिस और परिजन ढूंढते रहे लेकिन युवक नहीं मिला। सुबह क़रीब छह बजे युवक का शव मिला। परिजन और स्थानीय निवासियों ने पुलिस को शव देने से इंकार कर दिया। मौके पर पहुंचे विधायक उमेश शर्मा काऊ ने समझाकर लोगों को शांत किया। अब पुलिस ने शव को शवगृह में रखवाया है।अब तक मिली जानकारी के अनुसार रायपुर क्षेत्र निवासी रवि बडोला ने अपनी कार डोभाल चौक के पास रहने वाले देवेंद्र शर्मा उर्फ़ भारद्वाज को दी थी। इस कार के रवि बडोला चार लाख रुपए मांग रहा था, लेकिन भारद्वाज ने कार का सौदा साढ़े तीन लाख रुपए में कर दिया। इस बात से नाराज़ रवि बडोला अपने दो साथियों सुभाष क्षेत्री और मनोज नेगी के साथ अपनी कार लेने के लिए भारद्वाज के घर जाने लगा।

इस दौरान किसी ने भारद्वाज को सूचना दे दी कि बडोला उसे मारने के लिए आ रहा है। भारद्वाज ने भी अपने साथियों को बुला लिया। जैसे ही बडोला और उसके साथी वहां पहुंचे तो भारद्वाज ने गोलियां चला दी। इसमें बडोला, क्षेत्री और नेगी तीनों को गोली लग गई।  बडोला गोली लगते ही भाग गया और कहीं नाले में गिर गया। जबकि, क्षेत्री और नेगी घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया है।

उपरोक्त मामले में सचिन क्षेत्री ने थाना रायपुर में मुक़दमा दर्ज करवाया है

Oplus_131072

नकल तहरीर सेवा में, थानाध्यक्ष रायपुर जनपद देहरादून। महोदय, आज दिनाक 16/06/24 को समय लगभग 10 से 11 बजे के बीच रात्री मे मेरा भाई सुभाष क्षेत्री S/O श्वर्गय किशन बहादुर क्षेत्री निवासी नेहरूग्राम देहरादून व रवी बडोला (दीपक बडोला) के साथ दीपक बडोला के वाहन TATA SAFARI को लेने देवेन्दर कुमार शर्मा उर्फ शोनू भारदवाज पुत्र इन्द्र कुमार शर्मा निवासी गढवाली कालोनी व उसके भाई मोनू भारदवाज के घर गये थे उक्त वाहन को सागर यादव (शम्भु यादव) पुत्र दिनेश यादव निवासी नेहस्याम ने शोनू भारदवाज व मोनू भारदवाज के घर पर खड़ा किया था। तभि वहा से सोनू भारदवाज व उसके साथी रामवीर, योगेश, मनिष, व अंकुश ने उन पर अन्धा धून गोलिया चला दी जिस पर मेरे भाई सुभाष क्षेत्री के हाथ व कमर पर गोली लगी। जिसमे मेरा भाई गभ्भीर घायल हो गया व एक अन्य मनोज नेगी पुत्र गब्बर सिंह निवासी डोभाल चौक रायपुर दे०दून को भी गोली लगी वो भी गम्वीर रूप से घायल हो गया। जिसे मोके से वहा से इलाज के लिये कैलास होस्पिटल ले गये व मनोज नेगी को दून अस्पताल भेजे गये। अतः महोदय से निदेव ने कि मेरी रिपोट दर्ज करने की कृपा करे। हस्ताक्षर अंग्रेजी अपठित सचिन क्षेत्री पुत्र किशन बहादुर क्षेत्री नि०-अपर नेहरूग्राम रायपुर देन। दि० 17/06/20241 नोट मैं म0कानि0 613 दीपिका प्रमाणित करती हूं कि मेरे द्वारा हिन्दी लिखित तहरीर अलावा टंकण त्रुटि के शब्द ब शब्द अंकित की गयी है।

Oplus_131072