national

एनडीए सरकार के गठन को लेकर संजय राउत ने दिया बड़ा बयान

मुंबई। एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। इसी बीच शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि एनडीए की ये सरकार ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाएगी। उन्होंने गुरुवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा,” मैं बार-बार कह रहा हूं, मोदी जी की सरकार नहीं बनेगी और अगर उनकी सरकार बन भी गई तो टिक नहीं पाएगी”

देवेंद्र फडणवीस पर संजय राउत का तंज

इस लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में भाजपा का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। बुधवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य में भाजपानीत गठबंधन को मिली करारी हार की जिम्मेदारी स्वीकारते हुए अपने पद से त्यागपत्र देकर संगठन में काम करने की इच्छा जताई है। फडणवीस ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह पार्टी में अपने वरिष्ठ नेताओं से विनती करेंगे कि उन्हें सरकार से मुक्त किया जाए।

देवेंद्र फडणवीस के इस बयान पर संजय राउत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा,”, “राजनीति में ऐसी नौटंकी आम बात है। महाराष्ट्र ने फडणवीस के नेतृत्व को खारिज कर दिया। देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र की राजनीति के खलनायक हैं, महाराष्ट्र में भाजपा का बुरा हश्र हुआ।”

महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में भाजपा के खाते में सिर्फ 9 सीटें मिली। एनसीपी शरद पवार गुट ने 8 सीटें जीती। कांग्रेस को 13 सीटें मिली। शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट को 7 सीटें मिली। एनसीपी (अजीत पवार) गुट को एक सीटें मिली। शिवसेना (उद्धव गुट) ने 9 सीटें जीती।