मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को संभल पहुंचे। उन्होंने ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम का दौरा किया। शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंच रहे पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों जायजा लेते हुए अफसरों के साथ बैठक की। इससे पहले सीएम के साथ आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मुलाकात कर कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। श्री कल्कि धाम का शिलान्यास कार्यक्रम 19 फरवरी को है। इसी सिलसिले में सीएम संभल पहुंचे हैं।
ऐंचोड़ा कंबोह में स्थित श्री कल्कि धाम के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियां तेजी से पूरी कराई जा रही हैं। कार्यक्रम स्थल व आसपास के इलाके को समतल कराया गया। इलाके में छह हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। इसमें तीन हेलीपैड प्रधानमंत्री के लिए बनाए जा रहे हैं। इन तैयारियों की समीक्षा के लिए मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह और डीआईजी मुनीराज जी पहुंचे।
जिलाधिकारी मनीष बंसल और पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत से तैयारियों की जानकारी ली। गर्भगृह और वीवीआईपी के प्रवेश करने की जानकारी ली। हेलीपैड का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री ने तैयारियों की समीक्षा करने के साथ अधिकारियों के साथ बैठक की। बताया कि 19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शिलान्यास कार्यक्रम में आना प्रस्तावित है।
संतों के लिए श्री कल्कि पुरम बनाया जा रहा
करीब पांच हजार संतों के ठहरने के लिए श्री कल्कि धाम के नजदीक श्री कल्कि पुरम बनाया जा रहा है। इसके अलावा भोजन के लिए अन्नपूर्णा प्रसादम बनेगा। करीब चार हजार लोग एक साथ बैठकर भोजन कर सकेंगे। श्री कल्कि धाम के प्रवक्ता पंकज चाहल ने बताया कि संतों के ठहरने की व्यवस्था को पूरी तरह दुरूस्त कराया जा रहा है। शौचालय आदि की भी व्यवस्था कराई जा रही है।
डॉ. कुमार विश्वास और कन्हैया मित्तल भी आएंगे
श्री कल्कि धाम के शिलान्यास में प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल शामिल होंगे। श्री कल्कि धाम के प्रवक्ता पंकज चाहल ने बताया कि कन्हैया मित्तल का आना तय हो गया है। उनके अलावा देश के प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास भी शामिल होंगे। इनके अलावा कई वीवीआईपी को आना है।
आईडी साथ लाएं, तभी मिलेगा पंडाल में प्रवेश
श्री कल्कि धाम में सैकड़ों वीआईपी और वीवीआईपी के आने के चलते सुरक्षा का पूरा इंतेजाम रहेगा। इसको लेकर ही श्री कल्कि धाम के प्रवक्ता पंकज चाहल ने बताया कि पंडाल में बैठने के लिए आईडी लानी जरूरी होगी। इसलिए जो लोग पंडाल में जाएंगें उनकी आईडी देखकर ही पुलिस प्रवेश कराएगी। इसलिए श्री कल्कि धाम के शिलान्यास में आने वाले भक्तों को प्रवेश करने के लिए आईडी लाना जरूरी रहेगा।
प्रमुख मार्ग पर सफाई व्यवस्था की जा रही
ऐंचोड़ा कंबोह जाने वाले सभी मार्गों पर जिला पंचायतराज विभाग की ओर से सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराई जा रही है। नगर निकायों को शौचालय और पानी के टैंकर की व्यवस्था किए जाने के निर्देश हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग की और से हेलीपैड तैयार किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी स्वास्थ्य सेवाएं और एंबुलेंस की व्यवस्था करने की है।
शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का आगमन प्रस्तावित है। उसकी तैयारियां चल रही हैं। मुख्यमंत्री तैयारियों का जायजा लेने के लिए आ रहे हैं। रविवार की शाम तक लगभग तैयारियां पूरी करा ली गई हैं। – आन्जनेय कुमार सिंह, मंडलायुक्त, मुरादाबाद
मुख्य सचिव छह घंटे तक रहेंगे ऐंचोड़ा कंबोह
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र सोमवार की सुबह साढ़े दस बजे ऐंचोड़ा कंबोह पहुंचेंगे। वह शाम साढ़े चार बजे तक तैयारियों को लेकर मंथन करेंगे। उनके साथ डीजीपी प्रशांत कुमार भी आ सकते हैं। मुख्य सचिव अपने छह घंटे के दौरे में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा करेंगे।