विशेष

गुजरात के विधायक ने सीएम धामी डीजीपी और एसएसपी देहरादून को क्यों लिखा पत्र

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के नेतृत्व में दून पुलिस की मेहनत व कार्यशैली बटोर रही सुर्खियां*

*दून पुलिस की कड़ी मेहनत देख गुजरात राज्य के विधायक द्वारा उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद करते हुए मुख्यमंत्री उत्तराखंड डीजीपी,एसएसपी देहरादून को लिखा धन्यवाद पत्र*

*पिछले 08 सालो से भावनगर गुजरात से लापता मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को ऋषिकेश पुलिस ने अथक परिश्रम के बाद मिलाया था उसके परिजनों से*

*08 वर्षो से लगातार युवक को अलग- अलग स्थानों में तलाश रहे थे परिजन*

*कही से युवक की कोई जानकारी न मिलने पर परिजनों ने छोड़ दी थी आस, पुत्र को मान लिया था मृत*

दिनांक 12/01/24 को कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक नयन कुमार ऋषिकेश क्षेत्र में लावारिस अवस्था में घूमते हुए मिलने पर संरक्षण में लिया गया था, जिससे पूछताछ में उक्त युवक का मानसिक रूप से विक्षिप्त होना ज्ञात हुआ था। पुलिस द्वारा की गई अथक मेहनत व प्रयासों के फल स्वरुप उक्त युवक का मूल रूप से भावनगर गुजरात का होना ज्ञात हुआ, जिस पर स्थानीय पुलिस से संपर्क करने पर पुलिस को जानकारी मिली कि उक्त युवक पिछले 8 वर्षों से अपने घर से लापता है, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट गुजरात के भावनगर थाने में दर्ज है, तथा गुजरात पुलिस पिछले 8 वर्षों से उसकी तलाश कर रही है। पुलिस द्वारा उसके परिजनों से संपर्क कर उन्हें ऋषिकेश बुलाकर उक्त युवक को उनके सुपुर्द किया गया। 

दून पुलिस द्वारा अथक मेहनत व लगन के साथ किये गए उक्त कार्य की गुजरात राज्य के भावनगर ईस्ट के विधायक सेजल राजीव कुमार पंड्या जी द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई,विधायक के द्वारा मुख्यमंत्री उत्तराखंड को धन्यवाद पत्र ज्ञापित करते हुए उनके निर्देशन में उत्तराखंड पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की, साथ ही देहरादून पुलिस की कार्यशैली तथा मानवीय संवेदना की प्रशंसा करते हुए एसएसपी देहरादून को भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

One Reply to “गुजरात के विधायक ने सीएम धामी डीजीपी और एसएसपी देहरादून को क्यों लिखा पत्र

  1. The quality and sincerity of the MLA is also praiseworthy who is so much concerned for the people of his/ her constituency.

    The development of a state also depends up on the concern of individual citizens, leaders and officers in that state. That’s why there is difference in states as per the human development index and status of prosperity and happiness.

Comments are closed.