विशेष

सोशल डिस्टेंस के उल्लंघन पर कार्यवाही के साथ ही मास्क न पहनने वालों का जबरन किया जाएगा कोरोना टैस्ट

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

आने वालें त्यौहारों के कारण लोग अब बिल्कुल ही लापरवाह हो गए हैं सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंस की धज्जियाँ उड़ाने के साथ ही मास्क पहनना भी ज़रूरी नहीं समझा जा रहा हैं ।
त्यौहारों के कारण देहरादून के बाजारों में अत्यधिक भीड़ ख़ासकर पल्टन बाज़ार में बहुत ही ज़्यादा भीड़भाड़ जुटने के मद्देनजर प्रशासन ने तय किया है कि बाजारों ख़ासकर पल्टन बाज़ार में नियमों का उल्लंघन करने वालों की अभियान चलाकर कोरोना जाँच करवाई जाएगी और साथ ही 200 रु का चालान काटकर मास्क भी दिया जाएगा।
जिलाधिकारी के निर्देशों पर आज बुधवार से अभियान शुरू किया जाएगा और जो भी व्यक्ति शारीरिक दूरी का उल्लंघन कर और मास्क ना पहन नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं उन पर कार्यवाही की जाएगी।