एक्सक्लूसिव

उत्तराखंड तहसीलदार द्वारा दर्ज करवाये गये 500 बीघा जमीन मामलें में कूटरचना धोखाधड़ी के मुक़दमे में सीबी सीआईडी ने हरिद्वार के पूर्व वन क्षेत्राधिकारी को किया गिरफ़्तार

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

मुख्यालय स्तर पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपराध अनुसंधान विभाग सेक्टर देहरादून पर सीबी संख्या 13/ 2002 जोकि सेक्टर में प्रचलित है ,जो वादी जयपाल सिंह पूर्व तहसीलदार जनपद हरिद्वार द्वारा दिनांक 20/4/2001 को थाना ज्वालापुर हरिद्वार पर पंजीकृत अभियोग मुकदमा अपराध संख्या 140 /2001 धारा 420 467 /468/ 471 /120 बी आईपीसी जिसमें वादी द्वारा कुल 11 लोगों को नामजद किया गया था ,जिसमें जनपद हरिद्वार में देवपुरा में वन विभाग की लगभग 500 बीघा जमीन को जेड ए से नॉनजेड ए में परिवर्तित कर अभिलेखों में कूटरचना की गई थी,व अपराधियों को कब्जा करने दिया गया था जिसमें सेक्टर द्वारा अभियुक्त गण के विरुद्ध विवेचना कर वन विभाग उत्तर प्रदेश शासन से अनुमति प्राप्त की गई ।
इसी क्रम में सेक्टर अधिकारी/ अपर पुलिस अधीक्षक लोक जीत सिंह के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सेक्टर देहरादून हेमेंद्र नेगी के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 17/ 6 /2021 को सेक्टर की टीम ने अथक प्रयास से अभियुक्त आर.पी गुप्ता पुत्र छोटेलाल निवासी कुम्हारण टोला गोला गोकरणनाथ जनपद लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश पूर्व वन क्षेत्राधिकारी हरिद्वार को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। जिसको आज न्यायालय हरिद्वार के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम-:
1. निरीक्षक राकेश कुमार (विवेचक )
2. कांस्टेबल रामकिशोर
3. कांस्टेबल हरमिंदर सिंह
4. कांस्टेबल विनोद

Related Articles

Back to top button