एक्सक्लूसिव

एक्सक्लुसिव ऑडियो:कामिनी शर्मा किटी संचालिका के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

देहरादून शहर कोतवाली अंतर्गत लक्ष्मण चौक पुलिस चौकी में किटी कमेटी के माध्यम से आमजनता के पैसे ठगने वाली किटी संचालिका कामिनी शर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज ।
सविता कोहली निवासी करनपुर देहरादून द्वारा कामिनी शर्मा पत्नी मनोज शर्मा निवासी 35 कांवली रोड देहरादून के विरुद्ध तहरीर दी गई कि उसने किट्टी संचालिका कामिनी शर्मा के पास ₹1000 प्रति माह के हिसाब से 20 माह की 5 कमेटी डाली थी और डाली हुई किटी कमेटी की मियाद पूरी हो चुकी हैं, कामिनी शर्मा के पास सविता कोहली के ₹85000 जमा हो चुकें है परंतु कामिनी शर्मा पैसे देने के नाम पर बार-बार टालमटोल कर रही है और जब कामिनी शर्मा के घर पैसे लेने के लिए गई तो कामनी शर्मा उत्तेजित हो गई हो गई औऱ कहने लगी कि होंगे तो दे देंगे आइंदा यहां मत आना और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगी ।


कामिनी शर्मा ने कई दफा सविता कोहली को उसके जमा पैसे देने का वादा किया था इस संबंध में पुलिस चौकी लक्ष्मण चौक में समझौता भी हुआ जिस कारण इसके बाद 15 अगस्त को जब पीड़िता कामिनी शर्मा के पास गई तो उसने कहा कि आज तो रविवार है इस करके मेरे पास पैसे का इंतजाम नहीं हुआ है ।

*किटी संचालिका का ऑडियो जिसमें वो पीड़िता को कोरोना का सहारा ले डरा रही हैं*

इसके बाद पीड़िता ने कामिनी शर्मा को फिर फोन किया गया तो सविता कोहली को डराने के मकसद से कहने लगी मेरे को तो बहुत ज्यादा खांसी बुखार हो रखा है पैसे लेने हैं तो अपने रिस्क पर मेरे घर आ जाओ जबकि ऑडियो में साफ सुनाई दे रहा है जब कामिनी शर्मा ने फोन उठाया तो वो बिल्कुल सही तरीके से बात कर रही थी परंतु जब उसे उधर से सविता कोहली की आवाज सुनाई दी तो उसने खांसना शुरू कर दिया। क्या गजब है यह ठग अब करोना वायरस का सहारा भी ले रहे हैं ।
3 सितंबर को दोबारा फिर कामिनी शर्मा द्वारा 10 सितंबर का टाइम दिया गया और लिखित में समझौता किया गया कि अगर मैं 10 सितंबर तक कमेटी के पैसे नहीं दे दूंगी तो मेरे ऊपर कानूनी कार्रवाई कर दी जाए परंतु वो 10 सितंबर को भी पुलिस चौकी नहीं पहुँची उसके बाद शहर कोतवाली अंतर्गत लक्ष्मण चौक पुलिस चौकी में किट्टी संचालिका कामिनी शर्मा पर धोखाधड़ी अमानत में खयानत गाली गलौज जान से मारने की धमकी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया ।