एक्सक्लूसिव

एक्सक्लुसिव खुलासा RTI : MDDA का गठबंधन स्कूल का निर्माण कही नक्शा कही का ओर पता कही का

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के तो गजब के हैं कारनामे किसी को भी अवैध लाभ पहुंचाने के लिए यह कब क्या कर दें कोई भी इनको रोकने वाला नहीं है ।मुख्य सूचना आयुक्त शत्रुघ्न सिंह उत्तराखंड सूचना आयोग द्वारा श्री गुरुनानक दून वेल स्कूल रेसकोर्स देहरादून से संबंधित एक अत्यन्त गम्भीर मामले अपीलार्थी को कहा गया कि आप मानते हैं कि अगर प्राधिकरण के कर्मियों द्वारा कूटरचना षड्यंत्र के तहत गड़बड़ी की गई है तो करें शिकायत जरूर होगी कार्यवाही । सूचना मांगने वाले सरदार रंजीत सिंह द्वारा भी कहा गया है कि यह मामला बहुत ही गंभीर है प्राप्त सूचनाओं में स्पष्ट रूप से कूट रचना और षड्यंत्र किया गया है इसलिए वह उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण को इसकी शिकायत तो करेंगे ही साथ ही इस मामले की रिपोर्ट पुलिस में भी दर्ज करवाई जाएगी ।

*देखिए वीडियो*

मामला इस प्रकार है कि समाजसेवी सरदार रंजीत सिंह द्वारा जनहित में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण को अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण संबंधी पत्र भेजा गया और पत्र भेजने के एक माह बाद एमडीडीए से श्री गुरुनानक दून वेल स्कूल रेसकोर्स देहरादून से संम्बन्धित सूचनाएं मांगी गई कि उनके द्वारा भेजे गए पत्र पर विभाग द्वारा जनहित में क्या कार्यवाही की गई, परंतु एमडीडीए द्वारा सूचनाएं उपलब्ध नहीं करवाई गई सूचनाएं ना मिलने पर सरदार रंजीत सिंह द्वारा एमडीडीए के प्रथम विभागीय अपीलीय अधिकारी के समक्ष प्रथम अपील योजित की गई तत्पश्चात अपीलार्थी द्वारा सूचना आयोग की शरण ली गई ओर निवेदन किया गया कि प्रथम अपीलीय अधिकारी द्वारा पारित आदेशों के पश्चात भी लोक सूचना अधिकारी ने उन्हें कोई सूचना प्रदान नहीं की है इसलिए उन्हें स्पष्ट एवं सही सूचना उपलब्ध करवाई जाए अपीलार्थी सरदार रंजीत सिंह की अपील पर सुनवाई करते हुए मुख्य सूचना आयुक्त शत्रुघ्न सिंह द्वारा आदेश में लिखा गया है कि आवेदक के पत्र के अवलोकन से स्पष्ट है कि मांगी गई सूचना श्री गुरु नानक दून वेल स्कूल रेस कोर्स देहरादून के मानचित्र से संबंधित है और उन्हें दो अलग-अलग अवसरों पर परस्पर विरोधाभासी सूचना प्रदान की गई है ।

अपीलार्थी का यह भी आरोप है कि वस्तुतः स्कूल का नक्शा पारित कराने के संबंध में भी एमडीडीए के कर्मियों द्वारा गड़बड़ियां की गई है प्राधिकरण कार्यालय द्वारा मिलीभगत कर गड़बड़ी की गई है या नहीं यह तो जांच से स्पष्ट हो सकता है और अपीलार्थी यदि ऐसा समझते हैं की स्कूल का नक्शा स्वीकृत /शमनित करने के संबंध में प्राधिकरण कर्मियों द्वारा कूटरचना एव षड्यंत्र के तहत गड़बड़ी की गई है और इस आशय का पत्र शिकायती पत्र उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं और उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण को आदेश किया है कि अगर इस आशय का शिकायती पत्र प्रस्तुत किया जाता है तो उस पर सम्यक कार्यवाही संपन्न की जाएं ।