खुलासा

उत्तराखंड एसटीएफ के जेल आपरेशन से बच गयी कई जिंदगी लड़की की हत्या के साथ ही जेल से कोर्ट पेशी के दौरान होनी थी एक युवक की भी हत्या

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड

एसटीएफ व क्लेमेनटाउन पुलिस का संयुक्त आपरेशन
पौड़ी जेल आपरेशन में तीन शूटर्स की पूर्व में गिरफ्तारी व जेल से कुख्यात नरेन्द्र वाल्मीकि द्वारा जेल से हत्या की सुपारी लेने का पर्दाफाश।

लड़की की हत्या के साथ ही जेल से कोर्ट पेशी के दौरान होनी थी एक युवक की भी हत्या सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले दो लोग गिरफ्तार जिनके द्वारा 10 लाख में की गयी थी डील।

हत्या की सुपारी जेल में फ़ोन के माध्यम से वाल्मीकि को मिलने पर अभियुक्तों द्वारा चार लाख की रकम भी एडवांस में दे दी गयी थी।

एसटीएफ के जेल आपरेशन से बच गयी कई जिंदगी साथ ही कुख्यात का नेटवर्क भी हुआ धव्यस्त।
घटना में प्रयुक्त मोबाइल फ़ोन व फेक आईडी पर लिया सिम जिससे जेल में डील की गई वो भी बरामद।

नाम व पता अभियुक्त गण:-

1- राजकुमार त्यागी पुत्र संगता निवासी ग्राम तांसीपुर थाना मंगलौर जिला हरिद्वार उम्र 45 वर्ष।

2- नीरज त्यागी पुत्र संगता निवासी ग्राम तांसीपुर थाना मंगलौर जिला हरिद्वार उम्र 40 वर्ष।

बरामदगी:-

1- घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल फोन नोकिया कीपैड।

पुलिस टीम:-

एसटीएफ देहरादून व थाना क्लेमेंट टाउन देहरादून