भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स नें की गूगल के साथ समन्यव मीटिंग
Google से अपराधो के अनावरण में सहयोग करने पर बनी सहमति
आज दिनांक 10-09-2021 को एसटीएफ द्वारा गूगल के साथ एक नये पोर्टल (LERS) के संचालन हेतु ऑनलाइन मीटिंग आयोजित की गयी । जिसमें साइबर पुलिस स्टेशन/समस्त जनपदो के साइबर सैल एवं जनपद के साइबर पुलिस उपाधीक्षको सहित लगभग 70 अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। गूगल द्वारा तैयार LERS पोर्टल के माध्यम से तत्काल पुलिस को जांच एवं विवेचनाओ में आवश्यक जानकारी प्रदान करने पर सहमति प्रदान की गयी है।
गौरतलब है कि बढ़ते साइबर अपराधो के परिपेक्ष्य में गूगल एवं पुलिस के मध्य समन्वय से अपराधो के अनावरण एवं रोकथाम में एक अहम भूमिका हो सकती है। विभिन्न अभियोगो में गूगल से सम्बन्धित अलग-अलग तकनीकि जानकारी की आवश्यकता पड़ती है। जिस क्रम में पुलिस द्वारा नोटिस के माध्यम से सूचना एकत्रित करने मे जो विलम्ब होता था वह अब LERS पोर्टल के माध्यम से अतिशीघ्र प्राप्त हो सकेगी । यह साइबर थाने की कार्यप्रणाली को और अधिक बेहतर एवं गतीशील करेगा। साइबर अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही एवं साइबर अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु एक नई पहल है।
वर्तमान में साइबर ठगी की काफी शिकायते प्राप्त हो रही है जिसमें आम जनमानस अपनी शिकायत/सहायता हेतु गूगल से सम्बन्धित कम्पनी का कस्टमर केयर नम्बर तलाश करते है तथा अपनी गोपनीय जानकारी साइबर अपराधियो को प्रदान कर देते है । ऐसे प्रकरणो में भी LERS पोर्टल के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने में सहायता प्राप्त होगी ।
प्रभारी एसटीएफ उत्तराखण्ड अजय सिंह ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के लोक लुभावने अवसरो/फर्जी साइट/धनराशि दोगुना करने वाले अंनजान अवसरो, लक्की ड्रॉ, डिस्काउन्ट, लॉटरी, पॉलिसी में बोनस के प्रलोभन में न आयें । लॉटरी एवं ईनाम जीतने के लालच में आकर धनराशि देने तथा अपनी व्यक्तिगत जानकारी व महत्वपूर्ण डाटा शेयर करने से बचना चाहिये। किसी भी प्रकार का ऑनलाईन लोन लेने से पूर्व स्थानीय बैंक, सम्बन्धित कम्पनी आदि से भलीं भांति इसकी जांच पड़ताल अवश्य करा लें । कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें ।