भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
*स्पेशल टास्क फोर्स*
*उत्तराखंड*
एसटीएफ उत्तराखंड की नकली दवाई प्रकरण में एक और बड़ी कार्यवाही प्रिंटिंग प्रैस में रेड पैकिंग का सामान बरामद
थाना भगवानपुर में स्थित प्रिंटिंग प्रेस में मिले लाखो दवाओं के नकली रैपर व दवा पैकिंग का सामान।
उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने आज उत्तराखंड व सहारनपुर उत्तरप्रदेश की अलग-अलग फैक्ट्री छापेमारी करते हुए बड़ी संख्या में नकली दवा बनाने वाली मशीनें नकली रैपर कच्चा माल़ इत्यादि बरामद किए हैं विगत कई दिनों से उत्तराखंड stf इस पर काम कर रही थी।
*थाना भगवानपुर क्षेत्र में पूर्व में बंद हुई इनोवा ड्रग एंड फार्मा कंपनी में पूर्व में गोपनीय task ke aadhar par अभियुक्त राशिद खान व नितिन प्रजापति को नकली दवाओं के साथ alto car में 4 लाख की नकली दवाओं के साथ गिरफतार किया गया जिनके द्वारा बताया गया की वह यह maal पूर्व में बंद पड़ी इनोवा फैक्ट्री के अंदर चोरी छिपकर फैक्ट्री मालिक विशाल v uske पार्टनर पंकज कुमार द्वारा तैयार की गई नकली दवाओं को हेल्पर रोहतास के माध्यम से कोरियर के माध्यम से अलग अलग राज्यों में भेजते हैं।
इसके अलावा पंकज द्वारा लक्सर में पीपलहिया गांव में अलग से फैक्ट्री लगाकर तैयार दवाओं की रेपरिंग कर बाजार में बेचते ही है तथा नितिन द्वारा सहारनपुर के कैलाशपुर में बिना लाइसेंस के अलग से फैक्ट्री में मशीन लगाकर नकली दवाई बनाकर पूरे देश में बड़े पैमाने में नकली दवाओं की बिक्री करते हैं ।छापे* में बरामद नामी कंपनियों की दवा की कीमत पंद्रह लाख से ज्यादा व कच्चे maal ki kimat lagbhag 1 करोड़ से ज्यादा है।
वीडियों-
देश भर में नकली एंटीबायोटिक्स की सप्लाई का खुलासा,सहारनपुर में भी एसटीएफ की एक टीम फैक्ट्री में पहुंची,नकली पैकेजिंग का जल्दी होगा खुलासा।
इस मामले में अभी तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है।