भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
नई दिल्ली :आज खाद्य एवं कृषि संगठन की 75 वी वर्षगांठ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ₹75 का स्मृति सिक्का जारी किया सिक्के के दूसरी ओर सबसे ऊपर सूर्य की आकृति बनी है, जिसके बीच में अंग्रेजी में FAO लिखा है. इसका अर्थ है खाद्य एवं कृषि संगठन. उसकी ठीक नीचे जल में तैरता हुआ कमल का फूल बना है ।
इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में विकसित की गई 8 फसलों की 17 जैव संवर्धित किस्मों को भी राष्ट्र को समर्पित किया । इस मौके पर मोदी ने सभी को विश्व खाद्य दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा दुनिया भर में जो लोग कुपोषण को दूर करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं मैं उन्हें भी बधाई देता हूं ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि छोटे किसानों को ताकत देने के लिए फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन(एफपीओ)का एक बड़ा नेटवर्क देश में तैयार किया जा रहा है भारत में अनाज की बर्बादी हमेशा से बहुत बड़ी समस्या रही है अब जब आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन किया गया है तो इससे स्थितियां बदलेगी ।