ब्रेकिंग

एसएसपी अजय सिंह की सख्ती और पुलिस की लगातार दबिश के खौफ से खानपुर मुठभेड़ के वांछित अभियुक्त ने यूपी की कोर्ट में किया सरेंडर

*हरिद्वार पुलिस की लगातार दबिश के खौफ से खानपुर मुठभेड़ के वांछित अभियुक्त द्वारा यूपी की कोर्ट में किया सरेंडर*

*खानाबदोश की जिंदगी जी रहे अभियुक्त द्वारा अपने एक पुराने मुकदमे में जमानत तुड़वाकर खुद को किया कानून के हवाले*

*थाना खानपुर*

थाना खानपुर का लूट व पुलिस मुठभेड़ का नामजद एवं कुख्यात अपराधी तालिब पुत्र महबूब निवासी ककराला थाना भोपा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश जिस पर हत्या ,लूट ,डकैती, गैंगस्टर, आदि दर्जनों अभियोग पंजीकृत हैं, कुछ दिन पूर्व हरिद्वार पुलिस से मुठभेड़ के दौरान मौके से गन्ने के खेतों में भाग गया था।

एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा जनपद में वांछित अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु दिए गए स्पष्ट दिशा निर्देशों के क्रम में अलग-अलग टीमें गठित की गई थीं। जिस पर टीमों द्वारा वांछितों की तलाश में सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी फरार अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल कर हरिद्वार पुलिस के डर से भागा-भागा फिर रहा था।

खानपुर पुलिस की लगातार दबिश व सख्त रवैये से परेशान होकर अभियुक्त तालिब ने उत्तर प्रदेश के अपने एक पुराने मुकदमें में जमानत तुड़वाकर मुजफ्फरनगर कोर्ट में आत्मसमर्ण कर दिया जहां से उसे न्यायालय के आदेश पर मुजफ्फरनगर जेल भेजा गया।

Related Articles

Back to top button