भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
कोविड-19 हेतु जारी दिशा निर्देशों के क्रम में आमजनता की समस्याओं के निवारण हेतु जिलाधिकारी देहरादून कार्यालय में दिनांक 18-6-2020 बृहस्पतिवार से जनता दरबार शुरू किया जा रहा है ।
जनता दरबार सप्ताह में 3 दिन सोमवार,बृहस्पतिवार तथा शनिवार को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराहन 1:00 बजे तक आम जनता की समस्याओं को सुना जाएगा । जनता दरबार में जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) देहरादून अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) देहरादून तथा उप जिलाधिकारी सदर एवं प्रभारी अधिकारी भी कलेक्ट्रेट कार्यालय में आमजनता की समस्याओं के समाधान हेतु उपलब्ध रहेंगे ।
सामाजिक दूरी बनाए रखने की अनिवार्यता के दृष्टिगत एक दिवस में 25 लोगों की शिकायतों को ही सुना जाएगा जनता दरबार में शिकायत सुनवाई हेतु एक दिवस पूर्व दूरभाष नंबर 0135-2622389 पर समय लेना होगा,जनता दरबार में सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा मास्क का प्रयोग किए जाने की अनिवार्यता होगी साथ ही जनता दरबार के दिन जिलाधिकारी के महत्वपूर्ण शासकीय बैठको अथवा आकस्मिक कहीं जाने की स्थिति में उनके उपलब्ध ना रहने पर इस दिन के लिए जिन 25 लोगों ने पूर्व में समय लिया है वे लोग अपनी समस्या हेतु अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) अथवा अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) से मुलाकात करेंगे ।
Application for Rejoining in SRHU Hospital because this institute disconnected me from this hospital without my fault from 2/03/2020. I am living here without any job.my proper residence is Rajasthan so l am living here in rent house with my family.l have two children who are studying in school so l am going on a critical finnancial situation . I have been working in this institute since 5Nov.2008. till 01/03/2020 on the post of Nursing staff.l am very sad so please help me to get me rejoin in this institute .I and my family will be highly greatfull for your help.
I have sent you my detail information on your email address which is dehradun dm @gmail .com on 15/06/2020. Please check that and please try to understand my real situation and please try to solution of this matter.
Thank you.