भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
देहरादून के थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के दौड़वाला में स्थित शराब की दुकान के मालिक/ठेकेदार द्वारा एक्सपायरी डेट की शराब/बीयर विक्रय कर आमजनता की जान से खेलना ।
समस्त मामला यह हैं कि थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा शराब की दुकान में एक्सपायरी डेट की शराब/बियर बेचे जाने पर दुकान से बेची गई बीयर व 21 पेटियां बियर की जो कि एक्सपायर हो चुकी थी बरामद की गई । थाना पुलिस के साथ मौके पर आबकारी विभाग के अधिकारी भी थे ।
इस संवाददाता द्वारा स्पष्ट रूप से आमजनता की जानमाल की हानि से जुड़े इस मामले में मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड में याचिका दायर कर निवेदन किया गया कि मामला बहुत ही गंभीर और स्पष्ट रूप से आमजनता की जानमाल की हानि से जुड़ा हुआ है क्योंकि एक्सपायरी डेट की शराब/बियर के सेवन से किसी की जान भी जा सकती है अथवा कोई भी शारीरिक नुकसान हो सकता हैं ,और यह तो मौके पर पकड़ी गई शराब की बात है इसके अलावा पूर्व में भी ये पता नहीं इस शराब के दुकानदार/ठेकेदार द्वारा कितनी ही एक्सपायरी डेट की शराब/बियर विक्रय कर दी गई हो इसलिए इस मामले में जनहित में कड़ी से कड़ी कार्यवाही एवं पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों तथा आबकारी विभाग के उच्चाधिकारियों को जांच के आदेश कर रिपोर्ट तलब करने की कृपा करें ।
आयोग द्वारा मामलें की गंभीरता देखते हुए डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून और आबकारी आयुक्त को नोटिस जारी कर समस्त प्रकरण पर जवाब मांगा हैं ।
साथ ही आयोग के आदेशो के अनुपालन में सुनवाई की अगली नियत तिथि तक आख्या न देने पर पर आयोग के आदेश की अपेक्षानुरूप कार्यवाही ना किए जाने की स्थिति में आयोग द्वारा विचारोपरांत यथोचित आदेश पारित कर दिए जाएंगे ।