एक्सक्लूसिव

वीडियो:उत्तराखंड में तबाही जिंदगी मिली दोबारा देवदूत रूपी ITBP के जवानों ने टनल से 12 लोगों को सुरक्षित निकाला

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

उत्तराखंड में आज आयी दैवीय आपदा में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान आईटीबीपी के जवान टनल में फंसे 12 लोगों के लिए देवदूत बनकर प्रकट हुए और इन देवदूतों की वजह से टनल में फंसे 12 लोगों को जिंदगी मिली दोबारा।

जिस टनल में यह 12 लोग फंसे हुए थे उसमें अत्यधिक मलवा ओर दलदल होने से बचाव दल को बहुत ही दिक्कत आ रही थी परंतु इन जवानों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए एक टनल से 12 लोगों को जीवित बाहर निकाल लिया।

मेरा मन से प्रणाम हैं इन वीर जवानों को जय हिंद ।

Related Articles

Back to top button